आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उमर अब्दुल्ला से कहा है कि जम्मू-कश्मीर की सत्ता चलाने में कोई दिक्कत आए तो वो सलाह देंगे। दरअसल बीते रविवार को अरविंद केजरीवाल जम्मू के डोडा विधानसभा से निर्वाचित हुए आम आदमी पार्टी के पहले और एकमात्र विधायक मेहराज मलिक और वहां की जनता का धन्यवाद करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी के विधायक मलिक अब्दुल्ला की सरकार में अपना समर्थन देंगे। साथ ही अगर अब्दुल्ला को सरकार चलाने में कोई दिक्कत आती है तो वो पूरी सलाह देंगे।
अरविंद केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो पिछले 10 साल से केंद्र शासित राज्य दिल्ली में सरकार चला रहे हैं। ऐसे में उनको उप राज्यपाल के साथ काम करने का लंबा अनुभव रहा है। इस दौरान केजरीवाल ने ये भी कहा कि पहले दिल्ली आधा राज्य था लेकिन अब केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को भी आधा राज्य (केंद्र शासित प्रदेश) बना दिया है।
तालमेल के साथ करना होगा काम
चूकि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश हैं ऐसे में वहां पर चुनी हुई सरकार से ज्यादा उपराज्यपाल की शक्ति होती है। ऐसी स्थिति में माना जा रहा है कि आगामी सरकार को यहां के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ तालमेल के साथ काम करना होगा। इसी बात को लेकर अरविंद केजरीवाल ने उमर अब्दुल्ला को सलाह देने की बात कही है।
Jammu and Kashmir: 6 साल बाद जम्मू-कश्मीर से हटा राष्ट्रपति शासन, नई सरकार के गठन की तैयारी तेज
हाल में बीते जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनी। पार्टी को कुल 42 सीटें मिलीं। वहीं उसकी सहयोगी कांग्रेस के कुल 6 विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी के 29 विधायक जीते हैं। इसके अलावा पीडीपी के 3, आम आदमी पार्टी, सीपीएम के 1-1 और निर्दलीय 7 विधायक विधायक जीते हैं।
16 को शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला
90 विधानसभा वाली जम्मू-कश्मीर में बहुमत के लिए 46 का नंबर चाहिए। ये नंबर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने 3 निर्दलीय और कांग्रेस के सहयोग से प्राप्त कर लिया है। जबकि आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन का ऐलान कर दिया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने पहले ही ऐलान कर रखा है कि उनके बेटे और पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री बनेंगे। जानकारी के अनुसार उमर 16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।