दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। कुछ शर्तों के साथ सीएम केजरीवाल अब जेल से बाहर आने वाले हैं। अब एक तरफ आम आदमी पार्टी तो इसे सत्य की जीत बता रही है, जांच एजेंसियों पर सवाल खड़ा कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ बीजेपी ने भी अपना हमला तेज कर दिया है। जोर देकर कहा गया है कि केजरीवाल अब बेल वाले सीएम हैं।
केजरीवाल को जमानत: बीजेपी का पहला बयान
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने केजरीवाल पर हमला करते हुए बोला कि सर्वोच्च न्यायालय ने कट्टर बेईमान, AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल को फिर से आइना दिखाया है। जो आदेश पारित हुआ है, उसमें भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल को सशर्त जमानत मिली है….जेल वाला CM अब बेल वाला CM बन गया है। अब अरविंद केजरीवाल को चाहिए कि वो अपने पद से इस्तीफा दे दें, लेकिन अरविंद केजरीवाल ऐसा करेंगे नहीं क्योंकि उनमें जरा भी नैतिकता नहीं बची है..अब ये कहना गलत नहीं होगा कि भ्रष्टाचार युक्त CM अभियुक्त। अब वो अभियुक्त की श्रेणी में हैं।
बीजेपी की दो टूक- सशर्त बेल मिली है
गौरव भाटिया ने इस बात पर जोर दिया कि जिस तरह से जमानत पाले हर कैदी को कई नियमों का पालन करना होता है, अरविंद केजरीवाल पर भी वो सारे नियम लागू होने वाले हैं। वे कहते हैं कि सशर्त बेल पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है है कि अन्य आरोपियों के जमानत आदेश की शर्तें अरविंद केजरीवाल पर भी लागू होंगी….अरविंद केजरीवाल का पासपोर्ट कोर्ट में रहेगा। वह विदेश यात्रा पर नहीं जा सकते हैं…अरविंद केजरीवाल को हर सोमवार और गुरुवार को जांच अधिकारी के सामने पेश होना पड़ेगा… वह गवाहों को डरा नहीं सकते और साक्ष्य को नष्ट नहीं कर सकते।
जस्टिस उज्जवल की सीबाआई को लेकर टिप्पणी
अब बीजेपी जरूर केजरीवाल को मिली जमानत को ज्यादा बड़ा नहीं मानती, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मायने बड़े माने जा रहे हैं। जस्टिस उज्जवल भूंइया ने सीबीआई को लेकर जो सख्त टिप्पणी की है उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा था कि सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता होने की धारणा को दूर करना चाहिए। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने को भी गलत माना। उनके मुताबिक जब जांच पहले से चल रही थी, सीबीआई को अरेस्ट करने में इतने महीने कैसे लग गए, जब ईडी केस में उन्हें जमानत मिली, तभी कैसे जांच एजेंसी एक्टिव हो गई।