दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पिछले 10 सालों में दिल्ली की कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2019 में जब से शाह गृहमंत्री बने हैं तब से दिल्ली की कानून व्यवस्था और खराब हो गई है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि शाह से दिल्ली संभल नहीं रही है और दिल्ली का बहुत बुरा हाल हो गया है।

केजरीवाल ने कहा कि आए दिन दिल्ली में मर्डर हो रहे हैं और लोगों को रंगदारी वसूलने की फोन कॉल आ रही है। उन्होंने कहा कि मोबाइल छिनैती दिल्ली में आम बात हो गई है और खुलेआम दिल्ली में खुलेआम गैंगवार हो रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली के अंदर गैंगस्टर का राज हो गया है और अब हालात यह हैं कि व्यापारी जब अपना साल का अकाउंट बनाते हैं तो उसमें उन्होंने प्रोटेक्शन मनी डालना भी शुरू कर दिया है।

केजरीवाल ने कहा कि ग्रेटर कैलाश के एक व्यापारी के पास पुश्तैनी धंधा था लेकिन उन्हें इतनी फिरौती की कॉल आई थी कि उन्होंने अपना धंधा ही बंद कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि ऐसे हालात में लोग कैसे धंधा करेंगे और कैसे जिएंगे?

दिल्ली में जल्द होने हैं चुनाव

बताना होगा कि दिल्ली में जनवरी, 2025 में विधानसभा के चुनाव होने हैं और आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली में अपनी सरकार बनाने के लिए चुनाव अभियान छेड़ दिया है। दिल्ली में 2013, 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बना चुकी है।

2013 में आप ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी जबकि 2015 और 2020 में उसने बहुत बड़े बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की थी। 2015 के विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 67 सीटें जीती थी जबकि 2020 के विधानसभा चुनाव में उसने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

दूसरी ओर बीजेपी और कांग्रेस भी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। हरियाणा और महाराष्ट्र की जीत के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद हैं और वह दिल्ली में सरकार बनाने के दावे कर रही है।