Delhi Assembly Elections: देश में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा जोरों पर हैं लेकिन इसके बाद होने वाले दिल्ली के विधानसभा चुनाव को लेकर भी अब सरगर्मी बढ़ने लगी है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल एक तरफ जहां जनता के बीच घूम-घूमकर प्रचार कर रहे हैं तो दूसरी ओर वे BJP और केंद्र सरकार पर खूब हमलावर है। उन्होंने दावा किया कि BJP ने किसी भी कीमत पर दिल्ली में काम बंद करवाने की प्लानिंग की है।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पिछले 10 साल में कुल मिलाकर जो काम किए गए हैं, बीजेपी उन सभी कामों को बंद कराना चाहती है। और इसके लिए वह साम दाम दंड भेद सब कुछ अपना रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में दिल्ली के स्कूलों अस्पतालों और बिजली की चर्चा हो रही है।
‘पहले देते थे गाली, अब कर ली नकल’
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे हमें गाली देते थे और कहते थे कि हम मुफ्त में सामान देते हैं। अब, अमित शाह कहते हैं कि हम 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। अब तक वे हमें गाली देते थे और अब, उन्होंने शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सेवा के बारे में बात करना शुरू कर दिया है।
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के तिलक नगर में आयोजित जिला सम्मेलन में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले पूरे देश में कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार लाओ लेकिन डबल इंजन के चक्कर में मत पड़ना, क्योंकि ये एक छलावा ही है।
CM आतिशी के खिलाफ क्यों सड़क पर उतरी स्वाति मालीवाल
केजरीवाल ने BJP के डबल इंजन फॉर्म्यूले को बताया छलावा
केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र समेत कई जगह इनकी डबल इंजन की सरकार लेकिन बीजेपी शासित किसी भी राज्य में मुफ्त बिजली, पानी शिक्षा या इलाज नहीं दिया जाता है। केजरीवाल ने कहा कि डबल इंजन के लिए छलावे से ज्यादा कुछ भी नहीं है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं जेल में था तो बहुत लोगों ने कहा कि पत्नी को सीएम बनाएंगे लेकिन मेरी पत्नी (सुनीता केजरीवाल) को सीएम की कुर्सी में कोई रुचि नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं परिवारवाद नहीं करता हूं और न ही मेरा कोई भी रिश्तेदार राजनीति में है। हम विधानसभा चुनाव में भी सोच-समझकर टिकट देंगे।
केजरीवाल ने अपने प्रत्याशियों को लेकर जनता से कहा कि आपके सामने सिर्फ केजरीवाल होगा, क्योंकि 70 की सभी 70 सीटों पर केवल केजरीवाल ही चुनाव लड़ेगा।
