दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रचार तेज कर दिया है। दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के ऑटो चालकों को साधने के लिए कदम उठाए हैं। केजरीवाल ने ऐलान किया है कि ऑटो चालकों का 10 लाख तक का इंश्योरेंस होगा। अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के कोंडली पहुंचे हैं, जहां वह एक ऑटो चालक के घर दोपहर का भोजन करेंगे। पूर्व सीएम ने एक ऑटो चालकों की बेटी की शादी में 1 लाख रुपये की सहायता का भी ऐलान किया है। उन्होंने ऑटो चालकों को लेकर और भी कई ऐलान किए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने की ऑटो चालकों के लिए किए ऐलान
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं आज ऑटो चालकों के लिए 5 चीजों की घोषणा कर रहा हूं, जिन्हें फरवरी में दिल्ली में दोबारा सत्ता में आने पर लागू किया जाएगा। सबसे पहले हम ऑटो चालक की बेटी की शादी पर एक लाख रुपये देंगे। ऑटो चालकों को अपनी वर्दी बनवाने के लिए दिवाली और होली पर 2500 रुपये दिए जाएंगे। हम प्रत्येक ऑटो चालक को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा देंगे। ऑटो चालकों के बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की पढ़ाई की फीस सरकार देगी।”
ऑटो चालकों से मुलाकात कर क्या कहा?
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर ऑटो चालकों से मुलाकात कर सोशल मीडिया पर लिखा,”आज मैंने ऑटो चालक भाइयों को अपने घर पर चाय के लिए आमंत्रित किया और उनके साथ खुलकर बातें कीं। उनके साथ सुख-दुख बांटना मेरे लिए बेहद खास है। ऑटो चालकों से तो मेरा पुराना और गहरा रिश्ता है।”
जगदीप धनखड़ के खिलाफ राज्यसभा में विपक्ष ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव, TMC का सदन से वॉकआउट
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा,”समय चाहे कैसा भी रहा हो, हमने हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया। उनके जीवन की चुनौतियां और उनकी मेहनत मुझे हमेशा प्रेरित करती रही है। हमने हमेशा उनके लिए काम किया है और भविष्य में भी उनकी सहूलियत के लिए काम करते रहेंगे।”