Arunachal Pradesh Cabinet Ministers List 2024: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत हासिल करने वाली बीजेपी के नेता पेमा खांडू ने आज तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। शपथग्रहण समारोह के दौरान राज्यपाल केटी परनाइक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में शपथ दिलाई। एक दिन पहले ही खांडू को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था, जिसके बाद उन्होंने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

गौरतलब है कि बीजेपी आलाकमान द्वारा केंद्रीय केंद्रीय प्रर्यवेक्षक नियुक्त किए गए बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद और तरुण चुघ बुधवार को ईटानगर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई और विधायक दल का नेता चुना गया था। शाम को खांडू चुघ और कई विधायकों के साथ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) केटी परनायक से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने रखा था प्रस्ताव

राज्यपाल केटी परनाइक ने पेमा खांडू और उनके मंत्रियों को शपथ ग्रहण के लिए आज आमंत्रित किया था। इसकी जानकारी बीजेपी नेता तरुण चुघ ने दी थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बियुराम वाघ ने मुख्यमंत्री के रूप में खांडू के नाम का प्रस्ताव रखा था। पार्टी के सभी 46 विधायकों ने इसका समर्थन किया।

वहीं पेमा खांडू ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की सराहना करते हुए उन्हें तीसरी बार सीएम बनाने के लिए धन्यवाद दिया था।

चाउना मीन बने डिप्टी सीएम

बता दें कि राज्यपाल केटी परनाइक ने राज्य के सीएम के तौर पर पेमा खांडू को शपथ दिलाई इसके अलावा उप मुख्यमंत्री के तौर पर चाउना मीन को भी शपथ दिलाई गई है। सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा बीजेपी के दस विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली है।

ये है पेमा खांडू सरकार में मंत्री

चाउना मीन – उपमुख्यमंत्री

कैबिनेट मंत्री

  • बियुराम वाघगे
  • न्यातो दुकम
  • गेब्रियल डेनवांग वांगसू
  • वांगकी लोवांग
  • पासंग दोरजी सोना
  • मामा नटुंग
  • दसांगलु पुल (निर्विरोध)
  • बालो राजा
  • केंटो जिनी
  • ओजिंग तासिंग