भाजपा के वरिष्ठ नेता व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नीतीश और लालू प्रसाद खुद को समाजवादी नेता और महान चिंतक राममनोहर लोहिया की विरासत बताते हैं, जबकि लोहिया का नारा था कांग्रेस हटाओ देश बचाओ।

आज ये दोनों नेता लोहिया के विचारों को लात मार कर कांग्रेस का दामन थाम लिये हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार को बर्बाद करने वाले की गोद में बैठ गए।

राज्य में नीतीश विकास करना ही नहीं चाहते थे अगर विकास चाहते तो ‌बिजली के कारखाने लगवाते, कृषि को बढ़ावा देने वाला काम करते, शिक्षा को दुरुस्त करते लेकिन कुछ नहीं किया। उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि नीतीश ने ऐसे व्यक्ति को महागठबंधन का नेता बनाया है, जिसकी 20 वर्षों तक खिलाफत करते रहे, जिसे अपराधी माना। सजा दिलाने में प्रत्यक्ष भूमिका निभाई। इतना ही नहीं वे उसके खिलाफ तांत्रिक के पास भी गए और अब उसी शख्स से हाथ मिला लिया।

हालांकि उन्होंने लालू के नाम लिए बगैर उनके खिलाफ बहुत कुछ कह दिया। जेटली ने प्रदेश भाजपा दफ्तर में कहा कि जिन्हें अपराध, भ्रष्टाचार, कुशासन का प्रतीक बताया आज अवसरवादी राजनीति में उसे ही गले लगा लिया।

बिहार में जेटली ने नीतीश के मॉडल को भी पुराना करार दिया। उन्होंने कहा कि इसका जमीनी स्तर पर असर नहीं हुआ। इससे न ही विकास होगा न ही रोजगार मिलेंगे। पिछले दो चरणों में एनडीए ने बढ़त बना ली है। अगले तीन चरणों में और तेज हवा चलेगी।

गौरतलब है कि शनिवार शाम जेटली मीठापुर में बांकीपुर से प्रत्याशी व विधायक नितिन नवीन के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव इसलिए भी ऐतिहासिक है, क्योंकि हम लोगों के साथ अन्याय और धोखा हुआ है।

भाजपा की ताकत का हर जगह शोषण हुआ। हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड में भी हमारे साथ ऐसा ही हुआ, लेकिन जब वहां हम अकेले लड़े तो जीत हासिल की. अब वही जीत यहां बिहार में भी हम दोहरायेंगे।