जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। अपनी इसी खुन्नस को शांत करने के लिए वह देश के खिलाफ नापाक साजिश रचने में जुटा गया है। पाक इसके लिए लद्दाख सीमा के नजदीक अपने लड़ाकू विमान तैनात कर रहा है। सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि पाकिस्तानी वायु सेना के तीन सी-130 मालवाहक विमान शनिवार को भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (पहले जम्मू-कश्मीर का हिस्सा) के ठीक विपरीत दिशा में बने स्कार्डू एयरबेस के पास हलचल करते नजर आए थे।
हालांकि, भारतीय एजेंसियां इस बाबत अलर्ट हैं। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी वायु सेना अब अपने जेएफ-17 लड़ाकू विमान स्कार्डू एयर फील्ड पर शिफ्ट कर सकती है। फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस की तरफ लाए जाने वाले ये विमान पाक के फाइटर एयरक्राफ्ट ऑपरेशंस में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
वैसे, भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसियों के साथ देश की वायु सेना और सेना पाक (वायु सेना) की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे हैं। बता दें कि पाकिस्तान लंबे समय से पुराने वर्जन वाले सी-130 मालवाहक विमान का इस्तेमाल कर रहा है, जो कि वह लंबे वक्त से अमेरिका से लेता आ रहा है।
[bc_video video_id=”6071870838001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह भी बताया गया कि पाकिस्तानी वायु सेना सैन्य अभ्यास की योजना की फिराक में थी और हो सकता है कि उस दौरान लड़ाकू विमान फॉरवर्ड एयर बेस पर शिफ्ट करना उसकी योजना का हिस्सा हो।
स्कार्डू, पाकिस्तानी वायु सेना का फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस है, जिसे वह भारतीय सीमा के नजदीक सैन्य ऑपरेशंस को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल करती है। पाक की ओर से ऐसी कोशिशें तब हो रही हैं, जब वह पहले से जम्मू-कश्मीर के मसले पर भारत के ऐतिहासिक फैसले से चिढ़ा बैठा है और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के कदम को गलत ठहरा रहा है।