Giriraj singh, Rahul Gandhi, pakistan: बेगूसराय के सांसद और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया है। भाजपा नेता ने राहुल गांधी का एक विडियो ट्वीट कर लिखा ‘कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ!’। दरअसल पाकिस्तान सरकार द्वारा कश्मीर मुद्दे पर यूएन को कथित तौर पर की गई शिकायत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान को इस्तेमाल करने से जुड़ी खबरें सामने आने के गिरिराज सिंह ने बाद भाजपा लगातार राहुल गांधी पर निशाना साध रही है। इस मसले पर राहुल ने भी अपने बयान को लेकर अप्रत्यक्ष तौर पर सफाई दी है।
गिरिराज द्वारा किए गए ट्वीट में राहुल गांधी कश्मीर के हालात पर बात कर रहे हैं। इस विडियो में राहुल गांधी को ये बोलते हुए देखा जा रहा है कि जम्मू और कश्मीर में चीज़ें बेहद खराब चल रहीं हैं। वहां हिंसा और लोगों के मरने की रिपोर्ट भी आई है। इस विडियो को ट्वीट करते हुए गिरिराज सिंह ने लिखा “कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ! राहुल गांधी के इसी बयान को हथियार बनाकर पाकिस्तान ने यूएन में पेटीशन डाला था। राहुल गांधी को हिंदुस्तान और जम्मू कश्मीर की चिंता नहीं है,सिर्फ वोट बैंक की चिंता है।”
कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ!
राहुल गांधी के इसी बयान को हथियार बनाकर पाकिस्तान ने यूएन में पेटीशन डाला था।
राहुल गांधी को हिंदुस्तान और जम्मू कश्मीर की चिंता नहीं है,सिर्फ वोट बैंक की चिंता है। pic.twitter.com/fmKS7bcVCy— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 28, 2019
बता दें राहुल गांधी के इस बयान को लेकर पार्टी उनके बचाव में उतर गई है। पार्टी प्रवक्ता सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, ‘‘कांग्रेस ने उन खबरों का संज्ञान लिया गया है जिनमें यह कहा गया है कि पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र में दायर कथित याचिका में राहुल गांधी का नाम शरारतपूर्ण ढंग से लिया गया है ताकि पाकिस्तान के झूठ के पुलिंदे और गलत सूचना को सही ठहराया जा सके।” उन्होंने कहा कि दुनिया में किसी को भी इसमें संदेह नहीं होना चाहिए कि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा थे, हैं और सदा रहेंगे। पाकिस्तान की ओर से कितनी भी भ्रांति फैला दी जाए, लेकिन यह अकाट्य सच बदलने वाला नहीं है।
इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दो टूक कहा कि वह कई मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार से असहमत हैं, लेकिन यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान या कोई दूसरा देश इसमें दखल नहीं दे सकता। गांधी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पड़ोसी देश जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़का रहा है और आतंकवाद समर्थक के तौर पर दुनिया भर में जाना जाता है।