महाराष्‍ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजों के कवरेज के दौरान रिपब्लिक टीवी पर जफर सरेशवाला और अरणब गोस्‍वामी के बीच दिलचस्प बातचीत हुई। अरणब ने बताया कि एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन 90 सीटों पर आगे दिख रही है। यह बताते हुए उन्‍होंने सरेशवाला की टिप्पणी पूछी।

सरेशवाला ने कहा एनसीपी जो 90 सीटें ला रही है, वह शरद पवार की पावर है। इस पर अरणब ने स्‍पष्‍ट किया कि यह कांग्रेस-एनसीपी का कम्‍बाइंड नंबर है, आप कन्फ्युज न हों। साथ ही, अरणब ने कहा- पहले आप प्रो मोदी थे, फिर एंटी मोदी हुए और अब प्रो पवार दिख रहे हैं।

अरणब की बात पर सरेशवाला ने कहा कि वह एंटी मोदी नहीं हैं और वह स‍िर्फ यह कहना चाहते हैं कि कांग्रेस-एनसीपी का जो प्रदर्शन दिख रहा है, वह एनसीपी की जीत है। इस पर अरणब ने कहा- बुरा मत मानिएगा जफर सरेशवाला, मैं कहूंगा कि आप हवा का झोंका हैं। अरणब का मतलब ऐसे शख्‍स से था जो हवा का रुख देख कर पाला बदल लेता हो। उनकी बात सुन कर पैनल में शामि‍ल संजय निरूपम मुस्‍कुरा रहे थे।

बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खास माने जाने वाले मुस्लिम चेहरे जफर सरेशवाला गुजरात के जाने-माने उद्योगपति हैं। 50 साल के सरेशवाला की इंग्लैंड समेत कई यूरोपीय देशों में कॉरपोरेट पहुंच है। गुजरात में हुए दंगों के बाद अहमदाबाद में उनकी फैक्ट्रियां जला दी गईं, लेकिन इसके बाद सरेशवाला की नरेंद्र मोदी से नजदीकी बढ़ गई। समझा जाता है कि मोदी मुस्लिम समुदाय के मुद्दों पर सरेशवाला की राय पर भरोसा करते हैं, वहीं सरेशवाला इस्लामिक बैंकिंग के भी अच्छे जानकार हैं और तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। वह मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के वीसी भी हैं।

विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 के लाइव अपडेट jansatta.com पर पाएं। साथ ही जानें महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लाइव नतीजे।