जम्मू कश्मीर में एक बार फिर संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया गया। आशंका है कि इस ड्रोन के माध्यम से कुछ हथियार गिराए गए हैं। सांबा के एक नाले से दो पिस्तौल, पांच मैग्जीन व 112 राउंड्स कारतूस मिले हैं। आशंका जताई जा रही है इन हथियारों को ही गिराने के लिए इस ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। फिलहाल पुलिस और सेना के जवानों के जरिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ राजौरी के थानामंडी में आतंकवादियों के होने की जानकारी भी मिली है, पुलिस और सेना मौके पर पहुंच चुकी हैं।
आईजीपी जम्मू जोन ने बताया कि सांबा सेक्टर के राजपुरा थाना इलाके के सरथियान गांव में तलाशी के दौरान आज सुबह छठी जाकली और पुलिस की टुकड़ियों को पैकेट में दो पिस्तौल, पांच मैगजीन, 122 राउंड और एक साइलेंसर बरामद हुआ है।
सांबा में ड्रोन गतिविधियां बढ़ीं: स्वतंत्रता दिवस से पहले पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन गतिविधियां तेज हो गई हैं। इससे पहले सांबा इलाके में ही शनिवार को तीन और रविवार को चार संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिए थे। गुरुवार को भी सांबा में ही रात के अंधेरे में तीन ड्रोन देखे जाने पर सुरक्षाबलों की तरफ से फायरिंग की गई थी। तो वह वहां से भागने में कामयाब हो गए थे।
विस्फोटक के साथ पकड़ा था एक ड्रोन: पिछले महीने की 23 तारीख को भी भारतीय सुरक्षा बलों ने जिस ड्रोन को पकड़ा था। उस पर पांच किलो विस्फोटक बंधा मिला था। कुछ सबूतों के आधार पर कहा जा रहा है कि पाकिस्तान, चीन की शह पर भारत पर ड्रोन के जरिए किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं। 23 जुलाई को जिस ड्रोन को पकड़ा गया था। उसमें चीनी उपकरणों का इस्तेमाल, अपने आप में सारी कहानी बयां कर रहा है।
नई ड्रोन पॉलिसी हो सकती है लागू: ड्रोन के जरिए 26-27 जून को एयरफोर्स स्टेशन पर हमला भी किया गया था। जिसके बाद से सरकार अब ड्रोन पॉलिसी में बदलाव करने की तैयारी कर रही है। मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने 15 जुलाई तक जनता से इन नियमों को लेकर सुझाव मांगे थे। कहा जा रहा है कि 15 अगस्त तक सरकार इससे संबंधित नए नियम जारी कर सकती है।