पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियां वोट पाने के लिए धर्म का खूब सहारा ले रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नामांकन से पूर्व शिव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। ममता बनर्जी के द्वारा पूजा किए जाने पर भी राजनीति शुरू हो गई है। एक टीवी डिबेट में भाजपा नेता ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता दीदी दिखावा करती हैं। वो दिन में महाकाली करती हैं और रात में आली रे आली करती हैं। भाजपा प्रवक्ता के इस बयान पर डिबेट में मौजूद टीएमसी नेता ने प्रधानमंत्री मोदी को ममता बनर्जी से शास्त्रार्थ करने की चुनौती दे डाली।
दरअसल आजतक न्यूज चैनल पर आयोजित एक डिबेट शो में एंकर के द्वारा एक सवाल पूछे जाने पर भाजपा प्रवक्ता सौरभ सिकदर ने कहा कि हमें ममता बनर्जी के चंडी पाठ करने से कोई दिक्कत नहीं है। बल्कि हमें तो ख़ुशी है कि वो हिजाब उतारकर पूजा कर रही हैं। लेकिन उसका मजाक उड़ाने पर हमें आपत्ति है। आगे सौरभ ने कहा कि वो दिन में महाकाली और रात में आली रे आली करती हैं। यह बंगाल की जनता समझ चुकी है। आप कितने भी धर्म को मानिए लेकिन किसी भी धर्म का मजाक मत उड़ाइए।
आगे सौरभ ने कहा कि बार बार हिंदू धर्म का मजाक क्यों उड़ाया जायेगा, क्योंकि हम सहनशील लोग हैं। आप किसी भी धर्म को मान सकते हैं, आप कहीं भी जा सकते हैं। लेकिन जब किसी धर्म का दिखावा किया जाता है तो उस धर्म के लोगों को चोट पहुंचती है। हालांकि भाजपा प्रवक्ता सौरभ सिकदर के इस आरोपों पर डिबेट में मौजूद रहे टीएमसी नेता संजय शर्मा ने भी पलटवार किया।
संजय शर्मा ने कहा कि भाजपा नेता या प्रधानमंत्री मोदी चाहें तो ममता बनर्जी से धर्म के मसले पर शास्त्रार्थ कर सकते हैं। साथ ही संजय ने कहा कि दीदी रोज दिन चंडीपाठ करके ही घर से निकलती हैं। आगे संजय ने कहा कि भाजपा के लोग ममता बनर्जी के बारे में दुष्प्रचार करते हैं। इन सब लोगों को जवाब देने के लिए ममता बनर्जी ने सरेआम मंच से कहा है कि आकर मुझसे शास्त्रार्थ कर लीजिए फिर पता चल जाएगा कि वास्तव में कौन धार्मिक है।
बता दें कि बीते बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हल्दिया में नामांकन करने से पहले महारुद्र सिद्धनाथ मंदिर गई थी। ममता बनर्जी ने मंदिर पहुंच कर भगवान शिव का जलाभिषेक भी किया था और मंत्रोच्चार भी किया था। ममता बनर्जी के मंत्रोच्चार करने पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि ममता बनर्जी की राजनीति पलट गई है इसलिए वो गलत हिंदू मंत्र का जाप कर रही हैं।