असम में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी में ईवीएम मिलने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग और बीजेपी पर हमलावर है। बीजेपी ईवीएम मामले में चुनाव आयोग का बचाव कर रही है। एक टीवी डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रही है, उससे लगता है कि राहुल गांधी का दिमाग हैक हो गया है। डिबेट में मौजूद रहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गौरव भाटिया की इन बातों पर जमकर पलटवार किया।

न्यूज 18 इंडिया पर डिबेट के दौरान ईवीएम मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है। अगर कुछ गलत पाया जाता है तो पूरे चुनाव आयोग पर सवाल उठाना दिखाता है कि किस तरह से कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का दिमाग हैक हो गया है। साथ ही भाटिया ने कहा कि चुनाव आयोग ने इस मामले से निपटने में काफी तत्परता दिखाई है। इस मामले से जुड़े सभी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और उस इलाके में दोबारा से पोलिंग करवाने के आदेश दिए गए हैं। 

इसके अलावा गौरव भाटिया ने कहा कि यह मामला गंभीर जरुर है लेकिन सिर्फ इसकी वजह से एक संवैधानिक संस्था पर सवाल खड़े करना उचित नहीं है। आगे सवाल पूछते हुए भाटिया ने कहा कि क्या  बाकी जगहों पर जो अधिकारी निष्पक्ष चुनाव करवाने में लगे हैं, उनपर सवाल खड़े करना जायज है? साथ ही गौरव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का यह मानना है कि चुनाव आयोग पर सिर्फ एक व्यक्ति का नियंत्रण है। यदि ऐसा है तो कांग्रेस के लोग अपनी शिकायत को लेकर चुनाव आयोग के पास क्यों जाते हैं।

भाजपा प्रवक्ता की इन बातों का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की चुनाव प्रणाली में अगर गड़बड़ होती है तो लोकतंत्र पर सवाल क्यों नहीं उठेगा। आगे सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल पूछते हुए कहा कि असम में करीब 10 लाख गाड़ियां निबंधित है। तो क्या यह महज संयोग है कि चुनाव आयोग की गाड़ी ख़राब होने पर भाजपा प्रत्याशी की ही गाड़ी मिलती है। आज देश की जनता यह जानना चाहती है कि जो वह जनादेश दे रही है उससे सरकार बन रही है या नहीं।

बता दें कि पिछले दिनों दूसरे चरण चुनाव के बाद असम के करीमगंज जिले के पाथरकांडी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक कृष्णेंदु पॉल की गाड़ी में ईवीएम मशीन मिलने का वीडियो सामने आया था। इस ईवीएम को दूसरे चरण के चुनाव में भी इस्तेमाल किया गया था। इस दौरान गाड़ी में ना तो चुनाव आयोग का कोई अधिकारी मौजूद था और ना कोई ही सुरक्षाकर्मी मौजूद था। हालांकि भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी में ईवीएम मिलने के बाद चुनाव आयोग ने उस इलाके में दोबारा से चुनाव करवाने के आदेश दे दिए हैं।