AAP नेता संजय सिंह और ABP News की एंकर रुबिका लियाकत के बीच शुक्रवार को जमकर बहस हुई। हुंकार नाम के डिबेट शो में तीन कृषि कानूनों पर चर्चा के दौरान वह एंकर पर चिल्लाने लगे। कहा कि क्या वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैरवी करने के लिए शो में बैठी हैं? सिंह की यह टिप्पणी एंकर की उस बात पर आई, जिसमें लियाकत ने उनसे बार-बार पूछने लगी थीं कि दिल्ली सरकार ने कृषि बिल को नोटिफाई क्यों किया था?
डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया भी थे। हुआ यूं कि एंकर ने सवाल दागा था, “किसानों की खुशहाली के लिए जिस बिल का आपने भी समर्थन किया और अब यूटर्न?” सिंह ने इस पर जवाब दिया- अगर खुशहाली के लिए बिल बना रहे थे तो किसानों की सुननी चाहिए थी। जब देश में आपदा और महामारी का माहौल था, तब चोरीछुपे संसद में बिल पर चर्चा के बगैर ऑर्डिनेंस के जरिए इसे क्यों पास किया? अडानी को सात मई को हरियाणा में 100 एकड़ जमीन दी जाती है और पांच जून को ऑर्डिनेंस आ जाता है, तो किसकी खुशहाली के लिए बिल था? अडानी और अंबानी के लिए…जिन्हें आपने कहा कि वे असीमित भंडारण कर सकते हैं। सस्ते दाम में फल, धान, गेहूं और सब्जियां खरीदेंगे और भंडारण करेंगे। फिर बाजार में कमी आ जाएगी, तब उसे महंगे दामों पर बेचेंगे।
सिंह इसी पर दनादन सवाल दागने लगे, जिस पर रुबिका बोलीं- फिर आपने इसे नोटिफाई क्यों किया? आप नेता इस पर अपनी बात रखते हुए बोले- काले कानून को संसद में फाड़ा, माइक तोड़ा, पूरी रात संसद में बैठे रहे। हालांकि, उन्होंने बिल नोटिफाई करने पर सीधा जवाब नहीं दिया।एंकर ने इसी पर साफ-साफ पूछा- नोटिफाई क्यों किया, पढ़ा नहीं था क्या? एंकर से सिंह इसी पर कहने लगे कि आप रट कर आई हैं क्या? एंकर ने कहा- हां…रट कर आई हूं। आप जवाब दीजिए। सिंह आगे बोले- इनसे (बीजेपी वालों) आपने पूछा कि अडाणी के कहने पर इन्होंने क्यों पास किया? देखें, डिबेट में आगे क्या हुआः

