कोरोना के एहतियात से अलग दिल्ली पुलिस ने नए साल पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त किए हैं। रात पर आला अधिकारियों की गश्ती के बाद शनिवार सुबह चार से आठ बजे तक पीकेटस जांच पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सभी संवेदनशील जगहों और पार्क और अन्य व्यावसायिक जगहों पर पीसीआर और अन्य सादी वर्दी में पुलिस वाले तैनात किए गए हैं। दिल्ली अग्निशमन विभाग ने भी सभी 60 स्टेशनों की 110 गाड़ियों को सड़कों पर उतारा हैं।
दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त अतुल कटियार ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब एक बजे तक वे खुद गश्त पर रहे। पश्चिमी क्षेत्र के द्वारका उपनगरी, विकासपुरी और बाहरी दिल्ली के अन्य सभी इलाके में कटियार ने गश्त करते हुए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वे एक बजे तक सड़क पर गश्त करते हुए नए साल के जश्न में किसी भी प्रकार का विघ्न नहीं आए इसका ख्याल रखते हुए निर्देश का पूरी तरह से पालन कराएंगे।
वैसे कोरोना को देखते हुए आम जनता भी सतर्क है। बहुत से लोग एहतियात बरतते हुए सादगी से घर के अंदर ही नए वर्ष का जश्न मना रहे हैं। लोग अपने परिजनों, परिचितों और पड़ोसियों को फोन और ऑनलाइन माध्यम से बधाइयों का आदान-प्रदान करके नए वर्ष की शुभकामनाएं व्यक्त कर रहे हैं। साथ ही खुद स्वस्थ रहें और दूसरों को भी स्वस्थ रखें की भावनाएं भी प्रकट कर रहे हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र से लूटपाट करने वाला बदमाश पकड़ा गया
दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र अर्पित यादव से चांदनी चौक इलाके में लूटपाट कर फरार बदमाश को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अरशद अली उर्फ चुहा के खिलाफ चोरी और आर्म्स एक्ट के पहले से कनाट प्लेस, कोतवाली, करोलबाग, आइपी एस्टेट, जामा मस्जिद, तिलक मार्ग, सदर बाजार, चाणक्यापुरी और चांदनी महल थाने में 17 दर्ज मामले पाए गए।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी के मुताबिक बुधवार को छात्र अर्पित यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि वह चांदनी चौक इलाके में खरीदारी कर रात में लौट रहे थे तभी भगीरथ पैलेस के पास एक युवक आया और उसे तमाचा जड़ा और मोबाइल लूटकर फरार हो गया। शोर सुनकर पास में ही गश्त कर रहे लाल किला चौकी के पुलिस ने उसका पीछा किया और कुछ दूर के बाद बदमाश को दबोच लिया। उसके पास छात्र का मोबाइल मिल गया।