DMK MP DNV Senthilkumar S Gaumutra Remark: डीएमके सांसद सेंथिलकुमार के बयान पर बवाल बढ़ सकता है। बीजेपी ने अब इस मसल पर कांग्रेस पार्टी को भी लपेट लिया है। बीजेपी के सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार सुबह सोनिया गांधी और राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या वो ऐसे लोगों को अपना समर्थन देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की संस्कृति, भारत की अस्मिता, भारत की पहचान को मिटाना को मिटाने की सोची समझी साजिश रची जा रही है।
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की इस साजिश की शुरुआत अमेठी की हार से हो गई थी। इस हार के बाद उनके वायनाड में राहुल गांधी द्वारा में उत्तर भारतीयों के खिलाफ बोले गए शब्द याद करवाते हैं कि कितनी घृणा भरी होगा और कैसे देश को टुकड़ों में देखने की उनकी सोच होगी। तभी तो टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ आधी रात जाकर खड़े हो गए थे। हमने तब भी कहा था कि कुछ लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े हैं।
‘हम भारत को एकजुट रखेंगे’
उन्होंने आगे कहा कि वो भारत के किस टुकड़े पर राज करना चाहते हैं। हम वो हैं जो भारत के टुकड़े नहीं होंगे देंगे, भारत को एकजुट रखेंगे। आप उस बयान के बाद आज को भी देख लीजिए, यह स्पष्ट तौर पर नजर आता है कि इनकी सोच हिंदू को, हिंदी को और सनातन धर्म को नीचा दिखाने की है। अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला घमंडिया गठबंधन इसका घमंड और अहंकार पराजय के बाद भी चूर-चूर नहीं हुआ है बल्कि ये उत्तर भारत को, भारतीयों को और यहां तक कि सनातन धर्म को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
वह इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि जिस व्यक्ति को आप तेलंगाना का सीएम बनाने की सोचते हैं, उनका बयान कि तेलंगाना का डीएनए, बिहार के डीएनए से बेहतर है। राहुल गांधी, सोनिया गांधी मोहर इस बयान पर लगी है क्या? TN के सीएम का बार-बार बयान आना, डीएमके के नेताओं के सनातन धर्म, हिंदुओं और हिंदी के खिलाफ बयान आना, ये एक सोची समझी साजिश है, सुनियोजित रणनीति का हिस्सा है। कांग्रेस और उसके सहयोगी लगातार देश की आस्था पर प्रहार करती आ रही है।
