कृषि सुधार संबंधी विधेयक पास होने पर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने सरकार की तारीफ की है और कहा कि अब किसान मालिक बन गए हैं। किसान ‘आत्मनिर्भर’ बन गए हैं। अनुपम खेर ने अपनी एक वीडियो शेयर कर ये बातें कही हैं। हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें इसके लिए ट्रोल कर दिया है।

बता दें कि वीडियो में अनुपम खेर ने अपनी एक फिल्म जीने दो का एक सीन शेयर करते हुए बताया कि किस तरह से किसानों को बिचौलिए फसल का कम दाम देते थे और फिर वही अनाज बाजार में ऊंचे दामों पर मिलता था। अनुपम खेर ने कहा कि बीते 70 सालों से किसानों की हालत काफी खराब थी लेकिन अब कृषि विधेयक के पास होने से हालात बदलेंगे। किसान अब ‘मालिक’ बन गए हैं और किसानों को अब ‘आत्मनिर्भर’ बनना चाहिए।

अनुपम खेर की इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर ट्वीट कर रहे हैं। एक यूजर ने फिल्म अभिनेता को ट्रोल करते हुए कहा कि ‘कृप्या अपनी पत्नी के संसदीय क्षेत्र में जाकर किसानों से ये लाइनें कहना।’ बता दें कि अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर चंडीगढ़ से भाजपा सांसद हैं। पंजाब और हरियाणा में ही इन बिल का सबसे ज्यादा विरोध हो रहा है।

एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि ‘कुछ इनको आउट ऑफ सिलेबस पूछ लो तो भी इनका जवाब तैयार रहता है।’ एक यूजर ने अनुपम खेर का वीडियो पोस्ट करने के लिए न्यूज एजेंसी एएनआई को भी आड़े हाथों लिया और लिखा कि ‘एएनआई अनुपम खेर का वीडियो क्यों दिखा रहा है जबकि उसे किसानों के विरोध प्रदर्शन को दिखाना चाहिए।’

बता दें कि कृषि सुधार विधेयकों को लेकर पंजाब, हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की चिंता एमएसपी को लेकर है। विपक्षी पार्टियां भी इस मुद्दे पर सरकार का विरोध कर रही हैं और उनका कहना है कि बिल में एमएसपी को लेकर स्पष्टता नहीं है। हालांकि पीएम मोदी खुद कह चुके हैं कि एमएसपी की व्यवस्था पहले की तरह ही बरकरार रहेगी।

वहीं कृषि सुधार विधेयकों का विरोध कर रही ममता बनर्जी सरकार पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी तो किम जोंग उन की भूमिका में बंगाल पर राज कर रही हैं। उनके मुंह से ये शोभा नहीं देता। अगर कोई कानून नहीं माने तो उन्हें क्या कहा जाएगा। नक्सल भी कानून नहीं मानते। ये अर्बन नक्सल का नया चरित्र देखने को मिल रहा है। बता दें कि ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार को तानाशाह कहकर हमला बोला था।