केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि देश में 12 से 14 साल के आयु वर्ग के बच्चों का कोरोनारोधी टीकाकरण 16 मार्च से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि देश में अब 60 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोनारोधी टीकों की एहतियाती खुराक दी जाएगी। पहले इस आयु वर्ग के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ही यह खुराक दी जा रही थी।
12 से 14 साल के आयु वर्ग के बच्चों को हैदराबाद स्थित कंपनी बायोलाजिकल ई द्वारा निर्मित कोरोनारोधी ‘कोरबेवैक्स’ टीके की खुराक दी जाएगी। मंडविया ने ट्वीट किया कि बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि 16 मार्च से 12 से 13 वर्ष और 13 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का कोरोनारोधी टीकाकरण शुरू हो रहा है।
साथ ही 60 से अधिक आयु के सभी लोग अब एहतियाती खुराक ले पाएंगे। मेरा बच्चों के परिजन तथा 60 से अधिक आयु के लोगों से आग्रह है कि वे टीका जरूर लगवाएं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने वैज्ञानिक निकायों के साथ विचार-विमर्श के बाद 12-13 साल और 13-14 साल आयु वर्ग के (2008 से 2010 में जन्मे) बच्चों के लिए कोरोनारोधी टीकाकरण शुरू करने का निर्णय किया है।
दैनिक मामले 680 दिनों में सबसे कम
देश में कोरोना विषाणु संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। चौबीस घंटे में 2,503 लोग संक्रमित पाए गए हैं जो 680 दिनों में सबसे कम हैं। तीन मई 2020 को संक्रमण के 2,487 मामले आए थे। वहीं, संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी कम होकर 36,168 रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,29,93,494 हो गई है। साथ ही 27 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,15,877 हो गई है।
देश में 36,168 लोग महामारी का इलाज करा रहे हैं जो 675 दिनों में सबसे कम संख्या है। इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.08 फीसद है जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.72 फीसद है। चौबीस घंटे में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,901 की कमी दर्ज की गई है। इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,24,41,449 हो गई है और मृत्यु दर 1.20 फीसद दर्ज की गई।
मंत्रालय ने बताया कि देशव्यापी कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 180.19 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। दैनिक संक्रमण दर 0.47 फीसद दर्ज की गई और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.47 दर्ज की गई है। देश में जिन 27 और लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है, उनमें से 16 केरल से हैं। अभी तक इस महामारी से कुल 5,15,877 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 1,43,752 की महाराष्ट्र में, 66,808 की केरल, 40,018 की कर्नाटक, 38,023 की तमिलनाडु, 26,141 की दिल्ली, 23,492 की उत्तर प्रदेश और 21,187 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई।