आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संदिग्ध एजेंट सईद अशरफ को गिरफ्तार कर आगे की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, सोमवार (13 जनवरी) को अशरफ के आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने चिलाकपालम में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 के टोल प्लाजा पर जाल बिछाया था। इसके बाद तीन साथियों के साथ उसे तब दबोच लिया गया जब वह टमाटर लदे ट्रक में छिपकर जा रहे थे। मामले में उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान को एनआईए ने अंजाम दिया और सभी को अपने साथ ले गई।
जासूसी के आरोप में 10 नौसैनिक हुए थे गिरफ्तारः प्रवक्ता के मुताबिक अशरफ मूल रूप से चित्तूर जिले का रहने वाला है जिसकी सीमा पड़ोसी राज्य तमिलनाडु से लगती है। इस बीच, पुलिस और एनआईए की ओर से पिछले महीने की गई कार्रवाई में जासूसी के आरोप में 10 नौसैनिकों और एक हवाला कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें पूछताछ के लिए एनआईए की हिरासत में दिया जाएगा।
Hindi News Live Updates 14 January 2020: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पूछताछ के लिए कोर्ट ने किया एनआईए के हवालेः पुलिस के मुताबिक न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद सभी को सोमवार को विजयवाड़ा की एनआईए अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत और 14 दिन बढ़ाते हुए 17 से 22 जनवरी तक पूछताछ के लिए एनआईए के सुपुर्द करने का आदेश दिया है। आरोपियों से उनके वकील की उपस्थिति में पूछताछ भी की जाएगी।
भारत पाकिस्तान तनावः बता दें कि पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तना में तनाव का माहौल है। ऐसे में सीमाओं पर सुरक्षा को पोख्ता कर दिया गया है। इस बीच इस तरह की गिरफ्तारी कहीं न कहीं दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को और गहरा कर रहा है। मामले की जांच हो रही है।