आंध्र प्रदेश में एनडीए की सरकार बनी है। आंध्र प्रदेश में एनडीए में टीडीपी, बीजेपी और जनसेना पार्टी शामिल है। आंध्र प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू होंगे। उनके शपथ लेने की तारीख भी सामने आ गई है। टीडीपी नेता के रघुराम कृष्ण राजू ने कहा है कि 12 जून को चंद्रबाबू नायडू सीएम पद की शपथ लेंगे।

हमे केंद्र से अधिक समर्थन की जरूरत: टीडीपी

रघु राम राजू ने कहा कि 12 जून की शाम 4:55 बजे आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ चंद्रबाबू नायडू लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे दोनों नेताओं ने (पवन कल्याण और चंद्रबाबू नायडू) मोदी जी के प्रति बहुत सम्मान दिखाया है और हमें केंद्र से बहुत समर्थन मिलेगा। टीडीपी नेता रघुराम ने पूर्व की जगनमोहन रेड्डी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जगन रेड्डी ने राज्य का बहुत नुकसान किया और उसको देखते हुए हमें केंद्र से अधिक समर्थन की जरूरत होगी।

मुस्लिम आरक्षण रहेगा जारी- टीडीपी

वहीं टीडीपी ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। टीडीपी नेता रविंद्र कुमार ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कहा कि आंध्र प्रदेश में यह जारी रहेगा। टीडीपी नेता रविंद्र कुमार से पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या आंध्र प्रदेश में मुस्लिम आरक्षण जारी रहेगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हां, हम इसे जारी रखेंगे, क्योंकि इसमें कोई समस्या नहीं है।

बता दें कि चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश में 4 फीसदी मुस्लिम आरक्षण के पक्ष में रहे हैं। उन्होंने 28 अप्रैल को एक वीडियो संदेश भी जारी किया था और कहा था कि मुसलमानो में आज भी गरीबी बनी हुई है, ऐसे में उनकी मदद करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा था कि हम मुसलमानों के चार फीसदी आरक्षण को बचाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट में चार फीसदी आरक्षण के लिए लड़ाई लड़ी है।

हालांकि आंध्र प्रदेश में चुनाव के दौरान टीडीपी, जनसेना और बीजेपी ने संयुक्त चुनावी घोषणापत्र जारी किया था, लेकिन इसमें मुसलमान के लिए चार फीसदी आरक्षण का जिक्र नहीं किया गया था। इस घोषणा पत्र में 19 से 59 वर्ष की महिलाओं के लिए 1500 रुपये महीने का पेंशन, युवाओं के लिए 20 लाख नौकरियां या ₹3000 बेरोजगारी भत्ता शामिल था। इसके अलावा महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा भी घोषणापत्र में शामिल था।