शिवसेना किसकी होगी यह सवाल अब गहराता जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट में बुधवार (20 जुलाई, 2022) को इस मामले में सुनवाई हुई। इस मुद्दे पर चल रही एक डिबेट में एंकर ने सवाल किया कि 40 विधायकों के बाद 12 सांसद भी चले गए अब उद्धव के लिए तीर कमान बचाना मुश्किल दिख रहा है। इस पर शिवसेना की प्रवक्ता संजना घाडी ने एकनाथ शिंदे पर हमला करते हुए कहा कि उनके पीछे महाशक्ति है।
उन्होंने कहा, “महाशक्ति के रूप हर जगह से उन्होंने दिखाए हैं। पैसों के रूप से, ईडी-सीबीआई की तरफ से हर जो पैंतरा साम दाम दंड भेद सबका उन्होंने इस्तेमाल किया और वो कैसे किया वो हम लोग अभी देख पा रहे हैं। हम शिवसैनिक हैं और पूरी ताकत से हम उद्धव ठाकरे जी के साथ खड़े हैं।”
उन्होंने शिंदे गुट में शामिल हुए 12 सांसदों को लेकर कहा कि ये सब ईडी के मारे लोग थे उनके पर्सनल वीडियो वायरल हो रहे थे। वहीं, जब एंकर ने निचले स्तर के उन नेताओं का जिक्र किया जो शिवसेना छोड़-छोड़ कर जा रहे हैं तो शिवसेना की प्रवक्ता ने कहा कि अभी हम क्या कह सकते हैं उनको कि उन्हें क्या दिया गया और उनसे क्या बोला गया?
उन्होंने कहा, “जो कल तक उद्धव जी के बाजू में बैठे रो रहे थे और आज एकनाथ शिंदे के साथ जा रहे हैं हमें क्या पता उनके साथ क्या मजबूरी है। उनको क्या प्रलोभन दिखाया गया हमें क्या मालूम?”
बता दें कि उद्धव गुट के पास अब सिर्फ 15 विधायक हैं, जबकि शिंदे गुट के पास 40 विधायक हैं। वहीं, उद्धव गुट के पास 6 और शिंदे के पास 12 सांसद हैं। इसके अलावा, ठाणे के 67 कोर्पोरेटर्स में से 66 शिंदे के साथ आ चुके हैं, दोंबीवली पालिका के 55 कोर्पोरेटर शिंदे के साथ हैं। वहीं, नवी मुंबई के 32 कोर्पोरेटर शिंदे गुट में शामिल हो चुके हैं। इसके बाद अब सवाल ये उठ रहा है कि उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी का तीर कमान कैसे बचाएंगे।