चंडीगढ़ में एक संगठन ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की जीभ काटने वाले के लिए 21 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है। इसने कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान समर्थक अपनी टिप्पणी से देश का अपमान किया है और वह आरएसएस के खिलाफ बोल रहे हैं।
संगठन के प्रमुख ने श्रीनगर से सांसद अब्दुल्ला को गिरफ्तार करने की भी मांग की है। संगठन प्रमुख ने एक बयान में कहा, ‘‘अपनी हालिया टिप्पणी में फारूक आरएसएस के खिलाफ बोल रहे हैं और पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं, उन्होंने भारत का अपमान किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘फारूक एक बड़े देशद्रोही हैं और केंद्र सरकार को उनकी ‘जेड प्लस’ सुरक्षा वापस ले लेनी चाहिए। मैं फारूक की जीभ काटने वाले व्यक्ति को 21 लाख रुपए इनाम दूंगा।’’ गौरतलब है कि हाल ही में अब्दुल्ला ने यह कह कर विवाद छेड़ दिया था कि पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) पाकिस्तान का है। कुछ दिन बाद नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान ‘‘कमजोर नहीं है और उसने चूड़ियां नहीं पहन रखी है कि वह भारत को जम्मू कश्मीर के उस हिस्से को अपने कब्जे में लेने की इजाजत देगा।’’
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही हरियाणा बीजेपी के मुख्य मीडिया को-आर्डिनेटर सूरज पाल अमू ने कहा था कि वे मेरठ के उस युवा को बधाई देना चाहते हैं जिसने दीपिका पादुकोण और भंसाली का सिर काटने वाले को 5 करोड़ रुपए इनाम की पेशकश की थी। सूरज ने कहा कि ‘हम उनका सिर कलम करने वालों को इनाम देंगे, वो भी 10 करोड़ रुपए। और उनके परिवार का ध्यान भी रखेंगे।’ सूरज ने फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे अभिनेता रणवीर सिंह को धमकी देते हुए कहा, ”अगर तून अपने शब्द वापिस नहीं लिए तो तेरी टांगों को तोड़के तेरे हाथ में दे दूंगा।”