केरल के कोझीकोड में सोमवार की सुबह सात बजे एक निजी टूरिस्ट बस के कर्मचारी ने रोगी को लेकर जा रहे एक एंबुलेंस ड्राइवर को सड़क पर खींचकर बुरी तरह पीट दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शहर के थमारास्सेरी के पास ईंगप्पुझा में हुई। हमलावर ने पहले एम्बुलेंस को रास्ते में रोक दिया और फिर ड्राइवर को घसीटने लगा। इस दौरान वहां कुछ लोग जुट गए और घटना काे मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
घायल एंबुलेंस चालक का नाम सिराज है। वह कोझीकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास संचालित एक एम्बुलेंस सर्विस के लिए काम करता है।
घटना के वक्त एम्बुलेंस थामरसेरी क्षेत्र से एक मरीज को लेकर जा रही थी। एम्बुलेंस ड्राइवर का आरोप है कि बस ड्राइवर एम्बुलेंस से आगे निकलने के लिए उसको बार-बार रोकने की कोशिश कर रहा था। मारपीट के दौरान किसी ने बस कर्मचारी को रोकने की कोशिश नहीं की। घटना से एंबुलेंस कंपनी के कर्मचारियों में काफी आक्रोश है।
ईंगप्पुझा के पास बस ने एम्बुलेंस को ओवरटेक कर रास्ता रोक दिया और उसका एक कर्मचारी एम्बुलेंस ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर थमारासेरी पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थमारासेरी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, “हमें एम्बुलेंस ड्राइवर की शिकायत मिली है और हम ड्राइवर और अन्य गवाहों के बयान एकत्र कर रहे हैं।” घायल ड्राइवर को थमारासेरी तालुका अस्पताल ले जाया गया।
कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के मकरोनिया में बिजली कंपनी की अनुबंधित गाड़ी और एंबुलेंस के ड्राइवरों के बीच विवाद हाे गया। एंबुलेंस मकराेनिया से आ रही थी। सामने से एमपीईबी का वाहन जा रहा था। एंबुलेंस ड्राइवर ने अचानक गाड़ी रांग साइट पर माेड़ दी। इसके बाद एंबुलेंस के चालक और दाे तीन अन्य लाेगाें ने एमपीईबी वाहन के ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी।