अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कुलपति जमीरुद्दीन शाह ने जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में ‘फेसबुक’ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कश्मीरी मूल के एक छात्र को आज एएमयू से निष्कासित कर दिया। एएमयू के प्रवक्ता राहत अबरार ने यहां ‘भाषा’ को बताया कि कुलपति ने उरी में सेना के बेस पर आतंकवादियों के हमले में 17 जवानों के शहीद होने के बाद इस मामले में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने की शिकायत की व्यक्तिगत स्तर पर जांच की और मुदस्सर यूसुफ नामक छात्र को दोषी मानते हुए उसे विश्वविद्यालय से निकाल दिया। शाह ने कहा कि वह एएमयू में राष्ट्र विरोधी भावनाओं को हवा देने वाली किसी भी हरकत को बरदाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर का रहने वाला यूसुफ एएमयू में कार्बनिक रसायन शास्त्र से परास्नातक की पढ़ाई कर रहा था। बताया जाता है कि यूसुफ ने कल कुलपति से मुलाकात करके यह कहते हुए माफी मांगी थी कि उसने भावनाओं में बहकर वह टिप्पणी कर दी थी, लेकिन शाह ने उसकी हरकत को अक्षम्य मानते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की। उल्लेखनीय है कि अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश कुमार गौतम ने आज सुबह कुलपति को खत लिखकर दोषी छात्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।पिछले दिनों जवाहर लाल नेहरू विश्‍वविद्यालय में राष्‍ट्रविरोधी नारे लगने के बाद देश भर में विवाद हो गया था। असहिष्‍णुता के मुद्दे पर विपक्ष ने केन्‍द्र सरकार को जमकर घेरा था, मगर उरी में आतंकी हमले के बाद राजनैतिक विरोध को दरकिनार कर सभी दल एक सुर में पाकिस्‍तान को जिम्‍मेदार ठहरा रहे हैं।

उरी हमले के बाद पर्रिकर को पीएम मोदी की खरी-खरी, कहा- गोवा छोडि़ए, सीमा पर ध्‍यान दीजिए

उरी में रविवार को चार आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें 17 जवान मौके पर शहीद हो गए थे। दिल्‍ली के आर एंड आर हॉस्पिटल में भर्ती जवान भी मौत के साथ शहीदों की संख्‍या 18 हो गई है। हमले से नाराज प्रधानमंत्री ने पाकिस्‍तान पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। प्रधानमंत्री निवास, 7 रेसकोर्स रोड पर आयोजित बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्‍त मंत्री अरुण जेटली, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग समेत कई वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद रहे।

शहीद अशोक की पत्‍नी बोलीं- कुछ नहीं चाहिए, हमको हमारे पति और 17 जवानों का बदला चाहिए

[jwplayer 5DvsPgeO]

Viral Video: तब पाकिस्तानी हमलों पर मोदी ने मनमोहन से कहा था- डूब मरो…