पंजाब पुलिस ने आशंका जताई है कि भगोड़ा अमृतपाल सिंह जनता के बीच सरेंडर कर सकता है। पुलिस का कहना है कि वह श्री अकाल तख्त साहिब जाकर आत्मसमर्पण कर सकता है। 18 मार्च से फरार अमृतपाल अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। पुलिस दिन-रात उसकी तलाश में जुटी है। इस बीच कई वीडियोज भी सामने आए हैं, जिनमें उसके कभी हरियाणा, कभी दिल्ली तो कभी पंजाब में होने का दावा किया जा रहा है।

होशियारपुर में पुलिस का बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन

मंगलवार को पुलिस को जानकारी मिली थी कि अमृतपाल और उसका सहयोगी पप्पलप्रीत होशियारपुर में छिपे हो सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने यहां बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया। इसके चलते पुलिस ने एक कार का पीछा किया, जिसमें अमृतपाल और पप्पलप्रीत के होने का शक था, लेकिन कार में सवार दो लोग पुलिस को देखकर खेत में भाग गए। हालांकि, एक दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया, जिन्होंने स्वीकार किया कि अमृतपाल और पप्पलप्रीत उनके साथ कार में थे। इसके बाद मंगलवार देर रात मरनीयां गांव में और इसके आस-पास तलाश अभियान शुरू किया गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को संदेह था कि भगोड़ा अमृतपाल और उसका सहयोगी कार में थे, जिसके बाद पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस शाखा ने फगवाड़ा में उस कार का पीछा किया।

उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि वाहन में तीन या चार लोग सवार थे और ये लोग यहां मरनीयां कलां में गुरुद्वारा भाई चंचल सिंह के निकट अपनी कार छोड़कर भाग गए। गांव की मंगलवार रात को घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसके अलावा सड़कों पर जांच चौकियां और अवरोधक लगाए गए। पुलिस ने संदिग्धों को पकड़ने के लिए मंगलवार देर रात घर-घर जाकर भी तलाशी ली। अमृतपाल के फरार हो जाने के बाद से पंजाब पुलिस हाई-अलर्ट पर है।

डीयू की एक छात्रा के फ्लैट पर रुका था अमृतपाल

वहीं, दिल्ली की एक मार्केट में कथित रूप से अमृतपाल और पप्पलप्रीत का घूमते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि ये दोनों 20 और 21 मार्च के बीच दिल्ली में थे। द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि 20 मार्च की रात ये दोनों लक्ष्मीनगर में दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेकेंड ईयर की एक छात्रा के फ्लैट पर रुके थे और अगले दिन 21 मार्च को दिन में यहां से चले गए। छात्रा को पप्पप्रीत की दोस्त बताया जा रहा है, जो उसके गांव के पास की ही है। सूत्रों ने बताया कि पप्पलप्रीत की छात्रा से दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान मुलाकात हुई थी। वह दो बार उसके घर भी गया है। सूत्रों मे बताया कि पुलिस छात्रा से पूछताछ कर रही है और उसके खिलाफ कानूनी एक्शन पर भी विचार किया जा रहा है।