आईआरसीटीसी घोटाले केस में राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को झटका लगा है। तीनों के खिलाफ आरोप तय कर दिए गए हैं। कोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि यह धोखाधड़ी, साजिश और पद के दुरुपयोग का मामला है।

कोर्ट के फैसले पर तेजस्वी यादव क्या बोले?

कोर्ट के फैसले के बाद तेजस्वी यादव का पहला बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने कहा, “इस समय चुनाव का दौर चल रहा है, तो इस तरह की चीजें होना स्वाभाविक है। फिर भी हम न्यायालय का सम्मान करते हुए सिर्फ इतना कहेंगे कि हमने हमेशा संघर्ष किया है, हम लड़ते आए हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे।”

तेजस्वी यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, “तूफानों से लड़ने में जो मज़ा आता है, वह किसी और चीज़ में नहीं होता। हमने वैसे भी संघर्ष का रास्ता चुना है। हम अच्छे मुसाफ़िर बनेंगे और अपनी मंजिल तक जरूर पहुंचेंगे।” तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जब तक दंगाई एवं संविधान विरोधी बीजेपी सत्ता में है और मेरी उम्र है बीजेपी से लड़ते रहेंगे। तूफ़ानों से लड़ने में मज़ा ही कुछ और है। हमने संघर्ष पथ चुना है। संघर्ष पथ पर चलते-चलते अच्छे मुसाफ़िर बन निश्चित ही मंजिल प्राप्त करेंगे। एक महीना पहले बिहार आकर गृहमंत्री अमित शाह जी हमें धमकी दे रहे थे कि हमको चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। हम बिहारी है बिहारी, बाहरी से नहीं डरते। जय बिहार, जय बिहारी!

क्या है IRCTC होटल घोटाला?

यह पूरा मामला 2004 से 2009 तक लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान आईआरसीटीसी होटलों के रखरखाव के ठेकों के आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़ा है। आरोप है कि आईआरसीटीसी के दो होटलों, बीएनआर रांची और बीएनआर पुरी, के रखरखाव का ठेका सुजाता होटल को दिया गया था। सीबीआई का आरोप है कि इस सौदे के बदले में लालू यादव को एक बेनामी कंपनी के जरिये तीन एकड़ जमीन मिली थी।

सीबीआई ने 2017 में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। सीबीआई ने दिल्ली की अदालत को बताया था कि सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। यादव परिवार ने जांच पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उनका कहना है कि मामला राजनीति से प्रेरित है। लालू प्रसाद यादव ने तो कोर्ट के फैसले को लेकर दो टूक कहा है कि वे निर्दोष हैं और मुकदमे का सामने करने जा रहे हैं। लालू की प्रतिक्रिया जानने के लिए इस खबर का रुख करें