देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना यहां सैकड़ो की संख्या में लोग पॉज़िटिव पाये जा रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह का कहना है कि दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शाह ने कहा कि जुलाई अंत तक दिल्ली में 5.5 लाख मामलों हो जाएंगे मनीष सिसोदिया के इस बयान के बाद पीएम ने मुझसे और गृह मंत्रालय से दिल्ली सरकार की मदद करने के लिए कहा। इसके तुरंत बाद, एक समन्वय बैठक बुलाई गई और कन्टेनमेंट क्षेत्र में सभी व्यक्तियों के परीक्षण सहित कई निर्णय लिए गए।
गृहमंत्री ने कहा “अभी दिल्ली में ऐसी कोई स्थिति (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) नहीं है, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।” शाह ने कहा कि ”मैंने 14 तारीख को कॉर्डिनेशन की बैठक की। दिल्ली सरकार, एमसीडी और भारत सरकार के बीच समन्वय के लिए ये बैठक जरूरी थी। भारत सरकार इसमें बहुत मदद कर सकती है। कई विशेषज्ञों की मदद ली जा सकती है। इसलिए कोरोना के खिलाफ व्यापक अभियान के लिए हमने ये बैठक की।”
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा “दिल्ली में 350 से ज्यादा शव (कोरोना मरीज) बिना संस्कार के पड़े थे। हमने तय किया कि 2 दिनों के भीतर शवों का अंतिम संस्कार धर्म के अनुसार किया जाएगा। अभी कोई भी शव अंतिम संस्कार के बिना नहीं बचा है।” इसके अलावा शाह ने कहा “पहले आइसोलेशन बेड की कीमत 24-25हज़ार थी जो अब 8-10 हज़ार कर दी गई है। बिना वेंटिलेटर के ICU का पहले रेट 34-43 हज़ार अब 13-15हज़ार हो गया है। वेंटिलेटर के साथ ICU का रेट 44-54हज़ार था उसे 15-18हज़ार कर दिया गया है। इसमें रहने, टेस्ट और दवाइयों का खर्चा शामिल है।”
गृह मंत्री ने कहा, “दिल्ली में हमने बड़े पैमान पर टेस्टिंग बढ़ा दी है। अब पहले से 4 गुना ज्यादा टेस्टिंग हो रही है। राजधानी में औसतन 16 हजार टेस्ट रोजाना हो रहे हैं।” शाह ने कहा कि दिल्ली में 30 जून तक कंटेनमेंट जोन के हर घर का सर्वेक्षण हो जाएगा।
राहुल गांधी के सरेंडर मोदी ट्वीट पर शाह ने कहा “मैं राहुल गांधी को सलाह नहीं दे सकता, यह उनकी पार्टी के नेताओं का काम है। कुछ लोग ‘वक्रदृष्टा’ होते हैं, उन्हें सीधी बात भी वक्र दिखाई पड़ती है। कोरोना के खिलाफ भारत ने अच्छी लड़ाई लड़ी और दुनिया की तुलना में हमारे आंकड़े बहुत बेहतर हैं।”