Amit Shah On West Bengal: लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि पश्चिम बंगाल में भी अब बीजेपी की सरकार बनने वाली है और सरकार बनने के बाद वहां की जनता को भी आयुष्मान योजना का फायदा मिलेगा। इससे पहले दिल्ली को भी यही वादा कर बीजेपी ने जीत हासिल की थी, ऐसे में अब बंगाल को लेकर भी रोडमैप साझा किया गया।
अमित शाह का बड़ा दावा
गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि दिल्ली में भी कमल खिल गया है और अब आयुष्मान भारत दिल्ली में भी है। अब सिर्फ पश्चिम बंगाल बचा है, चुनाव के बाद वहां भी कमल खिलेगा और आयुष्मान भारत योजना पश्चिम बंगाल में भी आएगी। अब अमित शाह ने इससे पहले भी पश्चिम बंगाल में बड़ी जीत की बात कही है, वे मानकर चल रहे हैं कि अगले विधानसभा चुनाव में यहां कमल खिल जाएगा।
बंगाल में बीजेपी कैसे होगी मजबूत?
इस समय बीजेपी को पश्चिम बंगाल में संघ से भी मदद मिल रही है। ऐसी खबर है कि संघ गांव में जाकर संगठन को मजबूत कर रही है, मोदी सरकार की योजनाओं को लेकर जागरूकता बढ़ा रही है। दूसरी तरफ बीजेपी हाईकमान भी मुस्लिम तुष्टीकरण, हिंदुत्व और सीएए जैसे मुद्दों के दम पर खुद को बंगाल में और ज्यादा मजबूत करने की कोशिश कर रही है।
आयुष्मान योजना क्या है?
अब इसी कड़ी में गृह मंत्री ने दावा किया है कि बंगाल में जैसे ही बीजेपी सरकार बनेगी, वहां पर आयुष्मान भारत योजना को लागू कर दिया जाएगा। इस स्कीम के साथ केंद्र सरकार का इरादा 12 करोड़ परिवारों (करीब 55 करोड़ लोग) को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना है ताकि उनके परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का फायदा इलाज के लिए मिल सके।
हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने 70 साल और इससे ज्यादा के सभी वरिष्ठ नागिरकों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कवरेज का ऐलान किया है। इसके साथ ही करीब 6 करोड़ से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को इस स्कीम का फायदा मिल सकेगा। आयुष्मान योजना के बारे में ज्यादा जानने के लिए इस खबर का रुख करें