Amit Shah, Ambedkar News: केंद्रीय मंत्री अमित शाह की तरफ से कांग्रेस पार्टी पर पलटवार किया गया है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने खुद को भारत रत्न दिया है। वह सच सामने आने पर भ्रम फैला रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर गांधी परिवार तक पर निशाना साधा और इतिहास की कई घटनाएं बताकर कांग्रेस को अंबेडकर विरोधी साबित करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी चिर-परिचित पुरानी नीति पर आई है। कांग्रेस ने मेरा अधूरा बयान फैलाकर भ्रम फैलाने की कोशिश की है।

अमित शाह ने कहा कि हम संसद के अंदर और संसद के बाहर क्या लीगल कदम उठाए जा सकते हैं, इसपर बीजेपी विचार करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने कहा कि संसद में जब चर्चा हो रही थी तो यह साबित हो गया कि कांग्रेस पार्टी ने कैसे बाबा साहेब अंबेडकर विरोध किया। निधन के बाद भी किस तरह कांग्रेस ने उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां तक बात भारत रत्न देने की है, कांग्रेस नेताओं ने कई बार खुद को भारत रत्न दिया है। साल 1955 में नेहरू ने खुद को भारत रत्न दिया। 1971 में इंदिरा गांधी ने खुद को भारत रत्न दिया और साल 1990 में उस समय बाबा साहेब को भारत रत्न दिया गया, जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं थी और उस सरकार को भाजपा का समर्थन था। अंबेडकर के लिए नेहरू की घृणा जग जाहिर है।

क्या अमित शाह ने सच में किया बाबा साहब का अपमान? आप खुद वीडियो देख तय करिए

‘कांग्रेस सरकारों ने कभी आंबेडकर स्मारक नहीं बनवाया’

अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारों ने कभी आंबेडकर स्मारक नहीं बनवाया, इसके उलट बीजेपी सरकारों ने उनसे जुड़े कई स्थलों का विकास किया और मोदी सरकार ने ‘संविधान दिवस’ की घोषणा की।

मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा इस्तीफे की मांग पर उन्होंने कहा, “उनको आनंद होता है तो शायद मैं इस्तीफा दे भी दूं लेकिन अभी 15 साल तक उन्हें संसद में उसी स्थान पर बैठना है।” अमित शाह ने कहा, “…मुझे खुशी होती अगर वो मेरे भाषण के फैक्ट्स को चैलेंज करते। मेरी स्पीच का हर शब्द फैक्चुअल है और इतिहास से लिया गया है। इसी वजह से वो मेरे भाषण को एडिट कर रहे हैं और इसे गलत मतलब दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ‘बीजेपी के लोग संविधान को नहीं मानते, गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए…’, अमित शाह के बयान पर बोले खड़गे