बिहार में कांग्रेस पार्टी के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मांं के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए अपशब्दों को लेकर बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर है। अब खुद गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर प्रहार किया है। अमित शाह ने शुक्रवार को असम के गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके नेता जितनी ज्यादा गाली पीएम नरेंद्र मोदी को देंगे, उतना ज्यादा कमल खिलेगा और बड़ा होगा।
अमित शाह ने विकास की कई परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद मंच से बोलते हुए कहा, “भारत के साथ – साथ हमारे प्रधानमंंत्री का भी सम्मान बढ़ा है। 27 देशों ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है, यह भारत के लिए गौरव का विषय है। पीएम को पूरी दुनिया सम्मानित करती है, मगर भारत की राजनीति में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने जिस प्रकार से घृणा और तिरस्कार की नकारात्मक राजनीति की शुरुआत की है, उसका निम्न स्तर का एक प्रदर्शन उनकी घुसपैठिया बचाओ यात्रा में देखने को मिला।”
राहुल की यात्रा को बताया- ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’
गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राजद की ‘वोटर बचाओ यात्रा’ को ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ करार देते हुए कहा, “ये घुसपैठिया बचाओ यात्रा, जो उन्होंने बिहार में निकाली है, उसमें राहुल गांधी के स्वागत के मंच पर नरेंद्र मोदी जी के स्वर्गीय माता जी के लिए अपशब्द बोलकर सबसे घृणित काम कांग्रेस के नेताओं ने किया। मैं इसकी निंदा करता हूंं। जिस तरह की मुद्दा विहीन राजनीति राहुल गांधी ने शुरु की है, वह हमारे सार्वजनिक जीवन को ऊंचाई नहीं देगी, गर्त में ले जाएगी।”
बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी सीएम थे, तभी से कांग्रेस के नेता उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करते थे लेकिन कांग्रेस याद रखे कि जितनी ज्यादा गालियां आप पीएम नरेंद्र मोदी को दोगे, कमल का फूल उतना ज्यादा बड़ा होगा। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हर चुनाव में गाली दी और मुंह की खायी। अब वो विजय को झुठलाने के लिए अब घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर घुसपैठिए मतदाता सूची में घुसकर चुनाव को प्रदूषित करेंगे तो कोई राज्य कैसे सुरक्षित रह सकता है।
‘बीजेपी हमारी यात्रा से बौखलायी हुई है’
बीजेपी के आरोपों को नकारते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता पवन खेड़ा कहा कि बीजेपी ने पहले गाली दिलवाई, फिर अब मुद्दा बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के एजेंट घुमते रहते हैं और बदमाशी करते रहते हैं। वो बस एक मुद्दा बनाना चाहते हैं ताकि हमारी यात्रा से ध्यान भटका सकें। उनकी चोरी पकड़ी गई है, इसलिए ये लोग बौखलाए हुए हैं। पता लगाइए कि वो गिरफ्तार हुआ व्यक्ति कौन है, किसका आदमी है… जनता सब देख रही है, और पूरा देश भाजपा की गुंडागर्दी देख रहा है।
यह भी पढ़ें: पटना में भिड़े बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता, ईंट-पत्थर भी फेंके गए