Amit Shah Lajpat Nagar BJP Rally: दिल्ली के लाजपत नगर में रविवार (5 जनवरी) को सीएए (CAA) के समर्थन में डोर-टू-डोर कैंपेन करने गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ‘पोस्टर’ दिखाने वाली दो युवतियों से घर खाली करा लिया गया। बता दें कि इनमें से हाई कोर्ट में वकालत करने वाली एक युवती ने बेड शीट पर CAA के खिलाफ कलर स्प्रे करके उस वक्त अपना विरोध जताया था, जब शाह यहां की गलियों से निकल रहे थे। एक युवती राजप्पन ने कहा कि इस घटना के बाद मकान मालिक ने उनसे कहा, “बदतमीज लड़की, नाक कटा दी, घर से बाहर निकालो इनको।”
शाह के सामने विरोध करने पर मकान मालिक ने घर से निकाला: दोनों युवतियां को घर से निकाले जाने के बाद उनमें से एक राजप्पन ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘हमने अमित शाह की रैली में नारा लगाया कि ‘वी रिजेक्ट CAA और NRC’ हालांकि शाह ने पलटकर कोई जवाब नहीं दिया था, लेकिन मकान मालिक सहित उनके आसपास की भीड़ ने जब मुझे ऐसा करते देखा तो वो क्रोधित हो गए और 5 मिनट के भीतर ही एक भीड़ हमारे दरवाजे पर पहुंची और गेट पीटने लगी।’
क्या बोली वकील युवती: राजप्पन ने कहा कि उस दिन हमें अपनी जिंदगी के के लिए डर लगा था, जब शाम 5 बजे के करीब भीड़ ने उनके घर को घेर लिया और उन्हें बाहर निकलने के लिए कहा। लेकिन आखिर में पुलिस के आने के बाद रात 11 बजे हम घर से बाहर निकल पाए। राजप्पन ने आगे कहा कि दोपहर को गली में सीए के समर्थन में नारे लगाए जा रहे थे और कारों को यहां- वहां पार्क किया जा रहा था।
ऐसे किया था विरोध: युवती ने कहा कि मैं करीब एक महीने से दिल्ली में सीएए विरोधी प्रदर्शन में भाग ले रही हूं, लेकिन अमित शाह को सामने देख मुझे लगा कि यह मौका है, मैं अपनी बात उनतक पहुंचा सकती हूं। शाह के सामने विरोध करने के लिए दोपहर 1.30 बजे, हमने घर में पड़ी एक सफेद बेडशीट और गुलाबी और बैंगनी स्प्रे पेंट उठाया और उसपर “शर्म करो, सीएए और एनआरसी, क्रॉस्ड आउट; जय हिन्द; अज़ादी और #NotInMyName लिखकर रैली में लहराने लगी।
मकान मालिक ने घर से निकाला: राजप्पन ने शाम 4.45 बजे कहा कि जैसे ही शाह ने लेन को पार किया, भीड़ ने बेडशीट के बैनर को बालकनी से उखाड़ फेंका। जब भीड़ हमारे घर की ओर आने लगी तो मैंने अपने वकील मित्रों, मेरे पिता और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को फोन किया। इस दौरान मेरे पिता भी वहां पहुंच गए। मकान मालिक ने उनसे कहा कि ये लोग मेरे नियंत्रण में नहीं हैं। बेटी को कंट्रोल में रखना नहीं सिखाया आपने। राजप्पन ने दिल्ली पुलिस को एक शिकायत सौंपी है।