भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की मिशन 2017 के साथ महासंपर्क अभियान के सिलसिले में कानपुर यात्रा की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है । पार्टी अध्यक्ष के साथ इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों के अलावा जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पदाधिकारी हिस्सा लेंगे ।
पार्टी सूत्रों के अनुसार कें्रदीय मंत्री निरंजन ज्योति, कलराज मिश्र, महेश शर्मा, मनोज सिन्हा के अलावा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी यहां आ रहे है । पार्टी अध्यक्ष के कल सुबह साढ़े दस बजे तक कानपुर पहुंचने की संभावना है।
पार्टी नेताओं के अनुसार शाह कल सुबह साढ़े आठ बजे लखनउच्च् के अमौसी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद दस बजे कानपुर के गंगापुल पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा। वहां से शाह कोकाकोला चौराहे स्थित होटल पहुंचेंगे जहां इस बैठक का आयोजन किया गया है । शाह के शाम साढ़े छह बजे कानपुर से फिर लखनऊ और वहां से दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है ।
शाह के स्वागत की तैयारियों में पूरे कानपुर शहर ने जैसे केसरिया बाना पहन लिया है। शहर में शाह के सत्कार में पोस्टर, बैनर और तोरण तथा स्वागत द्वार बनाए गए हैं। पूरे शहर और खासकर उस रास्ते को केसरिया झंडो और बैनरों से सजाया गया है, जहां से भाजपा अध्यक्ष का काफिला गुजरेगा।