Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है और उससे पहले सबसे बड़ा सवाल दोनों गठबंधनों के बीच यही उठाया जा रहा है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो सीएम कौन होगा। वहीं, हाल में एक रैली के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस को मजबूत करने की बात करके यह संकेत दिया था कि फडणवीस को सीएम बनाया जा सकता है। अभी सीएम की कुर्सी पर एकनाथ शिंदे काबिज हैं और उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने की संभावनाओं और अमित शाह के बयान पर अपना तर्क दिया है।
दरअसल, सीएम एकनाथ शिंदे ने इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें एक बार फिर उनके सामने यही सवाल उठाया गया कि अगर महायुति गठबंधन की जीत होती है, तो क्या वे ही मुख्यमंत्री बनेंगे? वहीं एक बड़ा सवाल यह भी रहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुणें में देवेंद्र फडणवीस को मजबूत करने की बात कही थी, तो एकनाथ शिंदे इस बयान को कैसे देखते हैं लेकिन इन सारे सवालों को लेकर अपना पक्ष रखा है।
एकनाथ शिंदे ने अमित शाह के बयान पर क्या कहा?
एकनाथ शिंदे ने अमित शाह के देवेंद्र फडणवीस को मजबूत किए जाने वाले बयान को लेकर कहा कि उन्होंने फडणवीस को वापस लाने की बात नहीं कही। उन्होंने कहा कि महायुति और फडणवीस की जीत सुनिश्चित करें। और एक अन्य रैली में उन्होंने कहा कि हम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और चुनाव के बाद हम सीएम पद के बारे में फैसला करेंगे।
एकनाथ शिंदे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस की जीत सुनिश्चित करने का मतलब है एक उम्मीदवार के रूप में उन्हें मजबूत किया जाए, क्योंकि वह चुनाव भी लड़ रहे हैं।
महायुति में सीएम के मुद्दे पर कोई सहमति नहीं
एकनाथ शिंदे भले ही यह दावा कर रहे हो कि वे ही सीएम है लेकिन सीएम को लेकर महायुति में कुछ भी स्पष्ट नहीं दिखता है। एक तरफ जहां बीजेपी पर्दे के पीछे से देवेंद्र फडणवीस को मजबूत करने की प्लानिंग कर रही है, तो दूसरी ओर एनसीपी ने भी यह नहीं कहा है कि अगर राज्य में महायुति गठबंधन को बहुमत मिलता है, तो सीएम कौन बनेगा।
क्या महाराष्ट्र को मिलेगी पहली महिला सीएम?
एनसीपी ने तो एकनाथ शिंदे के नाम पर भी हामी नहीं भरी है और यह कहा है कि महायुति को बहुमत मिलता है तो सभी दल बैठकर डिसाइड करेंगे कि सीएम कौन होगा।
उद्धव गुट के साथ टक्कर पर भी बोले शिंदे
मुंबई की कई सीटों पर उद्धव गुट से शिवसेना के होने वाले मुकाबले को लेकर भी एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में हमने उन्हें हराया। हमारा स्ट्राइक रेट बेहतर रहा और वोट शेयर में भी बढ़ोतरी हुई। लोकसभा चुनावों में लोगों ने साबित कर दिया है कि असली शिवसेना कौन है और इस चुनाव में लोग इसे और साबित करेंगे।
एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस चुनाव में अब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा (इस चुनाव में सच्चाई सामने आ जाएगी) क्योंकि लोग काम करने वालों को वोट देने जा रहे हैं। लोगों को विकास और कल्याणकारी योजनाओं की जरूरत है।