Amit Shah Kejriwal Yamuna Issue: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के अंतिम चरण में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए चुनावी जनसभा की और रोहताश नगर इलाके में रोड शो किया। चुनावी जनसभा में अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 10 साल में सिर्फ घपले-घोटाले ही किए हैं।
दिल्ली में चुनाव प्रचार 3 फरवरी को शाम 5 बजे थम जाएगा, 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजों के ऐलान के साथ ही साफ हो जाएगा कि दिल्ली में किस राजनीतिक दल की सरकार बनेगी।
घोटालों के लगाए आरोप
अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल ने 28,400 करोड़ का जल बोर्ड घोटाला, 5,400 करोड़ का राशन वितरण घोटाला, 4,500 करोड़ का डीटीसी बस खरीद घोटाला, 1,300 करोड़ का क्लासरूम घोटाला, 500 करोड़ का बस पैनिक बटन का घोटाला, 571 करोड़ का सीसीटीवी घोटाला, शराब घोटाला और फर्जी टेस्ट में घोटाला किया। शाह ने कहा कि इनके घोटालों की लिस्ट बहुत लंबी है।
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। विपक्ष के लोग कहते थे कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटी तो वहां खून की नदियां बह जाएंगी लेकिन आज किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं है। शाह ने कहा कि बीजेपी ने वादा किया था कि अयोध्या में राम मंदिर बनाएंगे और भव्य राम मंदिर बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि हम इस देश को नक्सलवाद से मुक्त करने का काम भी करेंगे।
शाह बोले- 52 करोड़ का ‘शीशमहल’ बनवाया
शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान उन्होंने कहा था कि हम राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे लेकिन पार्टी बनाई। शाह बोले- इन्होंने कहा था कि गाड़ी नहीं लेंगे, सिक्योरिटी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे लेकिन इन्होंने गाड़ी और सिक्योरिटी ली और 52 करोड़ रुपए का ‘शीशमहल’ भी बना लिया।
गृह मंत्री ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली से AAP-दा जाने वाली है। उन्होंने लोगों से कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बना दो, दो साल के बाद जो छठ पूजा होगी वह खुद यमुना में डुबकी लगाएंगे।
दिल्ली में चुनाव प्रचार के माहौल को देखकर ऐसा लगता है कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जोरदार चुनावी मुकाबला है और कांग्रेस कई सीटों पर चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रही है।
8 विधायकों के इस्तीफे से चुनाव में हलचल
एक ही दिन में 8 विधायकों के इस्तीफे से निश्चित रूप से आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ी हैं। इस्तीफा देने वाले सभी विधायक शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इसे लेकर दिल्ली की सियासत में जबरदस्त चर्चा हो रही है।
क्या दिल्ली का चुनाव तय करेगा इंडिया गठबंधन का भविष्य? राहुल-केजरीवाल की लड़ाई क्यों है BJP के लिए खुशी की वजह। क्लिक कर जानिए।