प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल के हो गए हैं। 17 सितंबर 1950 को पीएम मोदी का जन्म हुआ था। 11 साल से देश की बागडोर संभाल रहे पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश पर में बीजेपी और बीजेपी शासित राज्य अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रही है। इसी क्रम में दिल्ली में ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत 1600 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की महिलाओं से दिवाली और नवरात्रि में ज्यादा खरीदारी करने की अपील की।

अमित शाह की दिल्ली की महिलाओं से अपील

कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा, “दिल्ली वालों, दिवाली और नवरात्रि जल्द ही आने वाले हैं। अब आप जो भी इस्तेमाल करेंगे, उस पर 28% और 18% की बजाय 0% और 5% GST लगेगा। मैं दिल्ली की माताओं-बहनों से कहना चाहता हूं कि घर पर दादागिरी करें और 22 सितंबर से ज़्यादा से ज़्यादा खरीदारी करें। खुलकर खरीदारी करें, लेकिन सिर्फ़ भारत में बनी चीजें ही खरीदें, बाहर की नहीं। अब समय आ गया है कि भारत का हर नागरिक ये संकल्प ले कि वो सिर्फ अपने देश में बनी चीजें ही खरीदेगा। स्वदेशी को बढ़ावा देना हमारा स्वभाव बनना चाहिए। तभी एक समृद्ध भारत का संकल्प पूरा होगा।”

राहुल गांधी पर अमित शाह ने साधा निशाना

अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा राम मंदिर के लंबे समय से चले आ रहे मुद्दे पर भाजपा का मज़ाक उड़ाने पर भी कटाक्ष किया और कहा कि मंदिर बन गया है और आज दुनिया भर के लोग इसका आनंद ले रहे हैं। अमित शाह ने कहा, “चाहे देश की सीमाओं की सुरक्षा हो, सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो या फिर ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए पाकिस्तान को करारा जवाब देना हो, प्रधानमंत्री मोदी ने यह सब किया है। वर्षों से हम सब चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने। राहुल बाबा भाजपा का मजाक उड़ाते थे, कहते थे, ‘मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख़ नहीं बताएंगे।’ मंदिर बन गया है, रामलला विराजमान हो गए हैं और आज दुनिया भर के लोग इसका आनंद ले रहे हैं। चाहे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण हो, या सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का काम सोने से शुरू करना हो, ऐसे हर मुद्दे जो वर्षों से अटके हुए थे, प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें पल भर में सुलझाया और देश के लोगों का विश्वास बढ़ाया।”

पलक झपकते ही पाकिस्तान घुटनों पर आया, कल ही उनके आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अमित शाह ने संविधान से अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की, जिसके तहत जम्मू-कश्मीर राज्य को अस्थायी प्रावधान प्रदान किए गए थे और उसे विशेष स्वायत्तता प्रदान की गई थी। अमित शाह ने कहा कि भारत ने तेज आर्थिक विकास हासिल किया है और 11वें स्थान से चौथी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बन गया है।