BJP-AIADMK Alliance: तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी से प्लान बनाना शुरू कर दिया है और पार्टी ने अपने पुराने साथी यानी AIADMK के साथ एक बार फिर गठबंधन का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तमिलनाडु के दौरे पर हैं और आज उन्होंने AIADMK चीफ पलानीस्वामी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेस में AIADMK-BJP गठबंध का ऐलान कर दिया है।
AIADMK और BJP नेताओं की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज एआईएडीएमके और BJP के नेताओं ने मिलकर तय किया है कि आने वाला तमिलनाडु विधानसभा चुनाव एआईएडीएके, BJP और सभी साथी दल मिलकर NDA के रूप में एक साथ लड़ेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गठबंधन पर क्या कहा?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि NEET और परिसीमन का मुद्दा ये (विपक्ष) लोग ध्यान भटकाने के लिए खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अन्नाद्रमुक की कोई शर्त और मांग नहीं है। अन्नाद्रमुक के आंतरिक मामलों में हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। यह गठबंधन एनडीए और अन्नाद्रमुक दोनों के लिए फायदेमंद होने वाला है।
PM मोदी- पिलानीस्वामी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा NDA
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए गठबंधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि ये चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी के नेतृत्व में और राज्य स्तर पर एआईएडीएमके नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़े जाएंगे।
लालू यादव के करीबी विधायक पर बड़ा एक्शन, ‘दबंग’ RJD नेता के घर पर STF की छापेमारी
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि हम जनता के असली मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे और मैं मानता हूं कि तमिलनाडु की जनता असली मुद्दों को जानती है और डीएमके से जवाब भी चाहती है।