प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीए और एमए की डिग्री को लेकर लगातार हमला बोल रहे दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी(आप) को जवाब देने के लिए भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह और वित्‍त मंत्री अरुण जेटली उतरे। दोनों ने पीएम मोदी की बीए और एमए की डिग्री जारी की और केजरीवाल पर पलटवार किया। अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सफेद झूठ को सच बनाने की कोशिश की। प्रधानमंत्री की डिग्रियों को फर्जी बताकर उन्‍होंने लोगों में भ्रांति फैलाने का काम किया है। इस बात के लिए वे माफी मांगें।

Read Also#kejriwalsaysorry: पीएम मोदी की डिग्री सार्वजनिक किए जाने के बाद निशाने पर आए अरविंद केजरीवाल 

Amit Shah, Amit Shah news in hindi, BJP Leader Amit Shah, Arun jaitely, Arun Jaitely news in hindi, PM modi degree, arvind kejriwal, PM modi BA degree, PM modi MA degree, modi delhi university degree, modi gujarat university degree, Amit Shah arun jaitley, narendra modi, narendra modi degree, Arvind kejriwal Narendra modi
PM मोदी की गुजरात यूनिवर्सिटी की ओर से जारी की गई एमए डिग्री।

शाह ने कहा,’हम पीएम की दोनों डिग्रियां(‍डीयू से बीए और गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए) सार्वजनिक कर रहे हैं। मैं केजरीवाल जी को खत लिखूंगा जिससे कि उन्‍हें भरोसा हो जाए। केजरीवाल ने न केवल सार्वजनिक जीवन की मर्यादा को कम किया बल्कि पूरी दुनिया में देश का नाम बदनाम किया है।’ वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि बिना तथ्‍यों की जांच करें सार्वजनिक बयान देना और किसी पर हमला करना निचले स्‍तर का काम है। पीएम ने 1978 में बीए की डिग्री पूरी की। वे परीक्षा देने के लिए दिल्‍ली आते थे।

Read AlsoPM डिग्री विवाद पर AAP ने लगाया आरोप, DU ने जिन नरेंद्र मोदी को डिग्री दी वे प्रधानमंत्री नहीं