बिहार के कई हिस्सों में बारिश की शुरुआत के साथ ही जलजमाव और बाढ़ की समस्या देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा अपनी दुल्हन को कांधे पर उठाकर नदी पार करवा रहा है। यह तस्वीर किशनगंज जिले के कनकई नदी के पलसा घाट का बताया जा रहा है।
खबरों के अनुसार शनिवार को दूल्हा शिव कुमार सिंह किशनगंज जिले लोहागाड़ा गांव से बारात लेकर पलसा गांव गया था। रविवार को वापस लौटते वक्त आधी नदी तो उसने नाव से पार कर लेकिन उसके बाद नाव आगे नहीं जा सकता था। तब दूल्हे ने अपनी नई नवेली दुल्हन को कंधे में उठाया और फिर नदी पार करने लगा। पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो रहा है।
बताते चलें कि हर साल की तरह इस साल भी बिहार में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं। तेज बारिश के चलते राजधानी पटना की अधिकांश सड़कें जलमग्न हो गईं। कई लोगों के घर में पानी घुस गया है। इतना ही नहीं उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवासीय परिसर में भी पानी भर गया है।
लगातार हो रही बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। दो दिन पहले ही न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में डिप्टी सीएम के आवास पर घुटनों से नीचे तक पानी भरा हुआ है। डिप्टी सीएम के घर का यह हाल जब टीवी पत्रकारों ने दिखाना चाहा तो वहां मौजूद कर्मी नाराज हो गए। टीवी रिपोर्ट के मुताबिक पानी बिहार विधानसभा परिसर में भी घुस गया है। इसके अलावा कई मंत्री,विधायक के आवास के बाहर भी जलजमाव देखा गया है।
डिप्टी सीएम का आवास ही नहीं, पटना का अस्पताल और कई अन्य इलाके भी बारिश के पानी के कारण टापू में तब्दील हो चुके हैं। बता दें हाल ही में राज्य की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने बयान दिया था कि बाढ़ से निबटने को राज्य सरकार पूरी तरह तैयार है।