कोविड के बढ़ते केसों और ओमीक्रोन संक्रमण के खतरों के बीच राजधानी दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल से स्थिति बहुत ही गंभीर होती जा रही है। अस्पतालों के बाहर मरीजों की भीड़ लगी हुई है, लेकिन हड़ताल के चलते उनको देखा नहीं जा रहा है। केवल अगली डेट पर आने की बात कहकर वापस कर दिया जा रहा है। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग अस्पताल और अन्य सरकारी अस्पतालों में कई गंभीर मरीज तो डॉक्टरों के पास तक पहुंच ही नहीं पाए हैं। इस बीच डॉक्टर अपनी मांगों पर सुनवाई नहीं किए जाने पर कामकाज ठप किए हुए हैं।
अस्पताल के बाहर बैठे दूर-दूर से आए मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों की हड़ताल से उनके सामने स्थिति गंभीर होती जा रही है। ओमीक्रोन के खतरे और दिल्ली में येलो एलर्ट जारी होने के बाद तो हालात और भी भयावह हो गए हैं। ऐसे में उनकी परेशानियों की तरफ अगर तत्काल ध्यान नहीं दिया गया तो वे मुसीबत बढ़ जाएगी।
नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग में देरी से नाराज बड़ी संख्या में रेजिडेंट डॉक्टरों ने मंगलवार को केंद्र द्वारा संचालित सफदरजंग अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। वहां कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। एक दिन पहले विरोध ने एक नाटकीय मोड़ ले लिया, जब चिकित्सकों और पुलिस कर्मियों का सड़कों पर आमना-सामना हुआ जहां दोनों पक्षों ने आरोप लगाया कि हाथापाई में कई लोगों को चोट लगी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डॉक्टरों की जारी हड़ताल के बीच कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सफदरजंग अस्पताल परिसर में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। अधिकारी ने बताया, “100 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति सामान्य है और नियंत्रण में है। रेजिडेंट डॉक्टर यहां शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।”
सरोजिनी नगर पुलिस थाने में नाटकीय दृश्य देखे जाने के बाद सोमवार को पुलिस के साथ झड़प आधी रात तक जारी रहने के बाद डॉक्टरों ने ‘हमें न्याय चाहिए’ जैसे नारे लगाए और एक-दूसरे का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की। सफदरजंग अस्पताल के फैकल्टी एसोसिएशन ने झड़प की निंदा की, जबकि एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सरकार से नीट पीजी काउंसलिंग में तेजी लाने के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा करने का आग्रह किया, जिसमें विफल रहने पर उसने 29 दिसंबर को एक सांकेतिक हड़ताल की धमकी दी, जिसमें सभी गैर-आपातकालीन सेवाएं बंद करना भी शामिल है।