New York to New Delhi Flight: न्यू यॉर्क से नई दिल्ली आ रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री द्वारा नशे में साथी यात्री पर पेशाब किए जाने का मामला सामने आया है। डीजीसीए द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अमेरिकन एयरलाइंस ने साथी यात्रियों की स्टेटमेंट दर्ज किए हैं और आरोपी पैसेंजर को पुलिस को सौंप दिया है।
मामले पर ANI से बातचीत में दिल्ली पुलिस ने बताया कि नागरिक उड्डयन अधिनियम के नॉन कॉग्निजेबल अपराधों के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। यात्री के अनियंत्रित व्यवहार के बारे में एयरलाइंस के कर्मचारियों द्वारा दी गई शिकायत के बाद कार्रवाई शुरू की गई है। हालांकि सह-यात्रियों द्वारा किसी के पेशाब करने के संबंध में कोई पुष्ट साक्ष्य या शिकायत नहीं दी गई है।
अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) ने ANI को दी जानकारी में बताया कि फ्लाइट संख्या 292 न्यू यॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट दिल्ली आ रही फ्लाइट में समस्या हुई। दिल्ली पहुंचने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
भारतीय है आरोपी
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार, जिस व्यक्ति के खिलाफ अमेरिकन एयरलाइंस की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई है, वह भारतीय है। रिपोर्ट एयरपोर्ट अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि आरोपी युवक ने नशे की हालत में अपने साथी पैसेंजर से लड़ाई की और फिर कथित रूप से उस पैसेंजर पर पेशाब कर दिया है। फ्लाइट के लैंड होते ही आरोपी और साथी पैसेंजर को CISF और दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।
बता दें कि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है। पुलिस ने बताया कि वो एयरलाइंस से टच में है।
PTI ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी कि पीड़ित यात्री ने एयरलाइन को एक औपचारिक शिकायत दी है। सूत्रों ने बताया एयरलाइन ने विमान के हवाई अड्डे पर उतरने से पहले मामले की सूचना IGI हवाई अड्डे को दी और घटना में शामिल दोनों यात्रियों को बाद में दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।