Ambedkar Nagar (Delhi) Election/Chunav Result 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनावों में एक ही चरण में मतदान हुआ था। इस दौरान अंबेडकर नगर विधानसभा सीट पर भी कांटे का चुनावी मुकाबला देखने को मिला। अब इसका रिजल्ट भी सामने आ गया है। इस सीट से एक बार फिर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजय दत्त ने जीत हासिल कर हैट्रिक लगा दी है।

Delhi Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2025 LIVE Updates: Check Here

उन्होंने बीजेपी के कैंडिडेट खुशीराम चुनार और कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को हराया। बता दें कि अजय दत्त ने खुशीराम चुनार को 4230 वोटों से हराया। हालांकि, इस चुनाव को इन तीन उम्मीदवारों के अलावा बाकी अन्य दलों के भी प्रत्याशियों ने भी जीतने के लिए पूरा जोर लगाया।

दिल्ली में किस सीट पर कौन आगे-कौन पीछे, यहां पढ़ें सभी 70 विधानसभाओं का हाल

पार्टीउम्मीदवारवोट
आपअजय दत्त46285 (जीते)
बीजेपीखुशीराम चुनार42055
कांग्रेसजयप्रकाश7172

ECI Delhi Election Result LIVE Updates | यहां पढ़िए दिल्ली चुनाव से जुड़ी आज की ताजा खबरें

अंबेडकर नगर सीट पर 2013 के चुनाव नतीजे

अंबेडकर नगर सीट पर 2013 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के अशोक कुमार चौहान जीते थे। अशोक कुमार चौहान को 36,239 वोट मिले थे और उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार खुशीराम चुनार को हराया था। खुशीराम चुनार को 24,569 वोट मिले थे और उन्हें 11,670 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।

2015 के चुनाव में बड़े अंतर से जीती आप

2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार को बदला और अजय दत्त को टिकट दिया। अजय दत्त ने इस चुनाव में बहुत बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज की। उन्हें 66,632 वोट मिले जबकि भाजपा के प्रत्याशी रहे अशोक कुमार चौहान को सिर्फ 24,172 वोट मिले। इस तरह अजय दत्त 42,460 वोटों से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे।

2020 के विधानसभा चुनाव में क्या हुआ था?

2020 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर अजय दत्त आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े। इस चुनाव में उन्हें 62,871 वोट मिले और बीजेपी के उम्मीदवार रहे खुशीराम चुनार को 34,544 वोट मिले। इस तरह अजय दत्त ने इस चुनाव में 28,327 वोटों से जीत दर्ज की।

सालविजेता उम्मीदवार पराजित उम्मीदवार
2013 विधानसभा चुनावअशोक कुमार चौहानखुशीराम चुनार
2015 विधानसभा चुनाव अजय दत्तअशोक कुमार चौहान
2020 विधानसभा चुनाव अजय दत्तखुशीराम चुनार

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में लगातार दो बार बड़ी जीत हासिल की है। पार्टी ने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़े अंतर से जीत दर्ज की। 2015 में पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर कब्जा कर इतिहास रचा था, जबकि 2020 में भी उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए 70 में से 62 सीटें जीती थी। 

2013 के विधानसभा चुनावों के बाद, जब आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, तो यह सरकार महज 49 दिन ही चल सकी थी। अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद यह सरकार गिर गई थी।