Haryana Vidhan Sabha Chunav: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया। इसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि क्या आपने अंबानी की शादी देखी है। अंबानी ने शादी पर करोड़ों खर्च किए। यह किसका पैसा है। यह आपका पैसा है। आप अपने बच्चों की शादी के लिए बैंक से लोन लेते हैं लेकिन नरेंद्र मोदी ने ऐसा ढांचा बनाया है जिसके तहत चुने हुए 25 लोग शादियों पर करोड़ों खर्च कर सकते हैं, लेकिन एक किसान कर्ज में डूबकर ही शादी कर सकता है। अगर यह संविधान पर हमला नहीं है तो और क्या है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जब हम सत्ता में आएंगे तो 1200 रुपये में बिकने वाला (LPG) गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा। राहुल ने आगे कहा कि हम हरियाणा के किसानों को एमएसपी भी देंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि हर कोई जानता है कि यहां ड्रग्स का मुद्दा है। मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि हजारों किलो की ड्रग्स पकड़ी गई थी, तो आपने क्या कार्रवाई की थी।

अग्निवीर योजना को लेकर क्या बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बहादुरगढ़ में कहा, ‘क्या आप सभी जानते हैं कि अग्निवीर योजना क्या है? मैं आपको बताता हूं। यह भारतीय सैनिकों से पेंशन, कैंटीन और शहीद का दर्जा छीनने का एक तरीका है। पहले सरकारी कंपनियां हुआ करती थीं, हालांकि, अब सब का निजीकरण हो चुका है। इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय रक्षा बजट को अडानी डिफेंस को देना था।

Haryana Congress: BJP के लिए कितनी बड़ी चुनौती बनेगी राहुल-प्रियंका की ‘हरियाणा विजय संकल्प यात्रा’?

हरियाणा में छोटी-छोटी पार्टी बीजेपी की बी टीम- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में जो छोटी-छोटी पार्टियां हैं, वो सब बीजेपी की बी टीम हैं। ये लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। ये लड़ाई संविधान को बचाने वालों और संविधान को खत्म करने वालों के बीच है। हरियाणा में कांग्रेस का तूफान आ रहा है। हमारे दिल में मोहब्बत है, नफरत की कोई जगह नहीं है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं विचारधारा की लड़ाई लड़ता हूं, नरेंद्र मोदी या बीजेपी किसी से नफरत नहीं करता हूं।

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने ‘परिवार पहचान पत्र’ जैसा काम शुरू किया। परिवार पहचान पत्र हरियाणा की जनता के लिए ‘परेशान पत्र’ बन गया है। इसकी आड़ में लोगों को सरकारी योजनाओं से दूर किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा में हमारी सरकार बनते ही इसे खत्म कर देंगे।