Ambala Haryana Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। राज्य की 90 सीटों की किस्मत का फैसला हो चुका है। बीजेपी को बहुमत मिला है। इसी के साथ ही कांग्रेस के निर्मल सिंह चौधरी ने अंबाला सिटी विधानसभा सीट पर जीत का परचम लहरा दिया है। उन्होंने बीजेपी के मंत्री असीम गोयल को हरा दिया है। इस सीट पर 20 चरणों में वोटों की गिनती हुई। दोनों ही उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर देखने के लिए मिली है। इस सीट से निर्मल सिंह चौधरी को 84475 वोट मिले हैं और बीजेपी के मंत्री असीम गोयल को 73344 वोट मिले हैं। दोनों ही कैंडिडेट के बीच 11131 वोट का फासला है। इस सीट पर पिछली बार 2019 में असीम ने जीत दर्ज की थी। लेकिन, इस बार वो अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए।

कौन चल रहा है आगे?

इस बार फिर से बीजेपी ने अपने मंत्री असीम गोयल को अंबाला सिटी सीट से प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर चौधरी निर्मल सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी ने इस सीट से केतन शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं जेजेपी- आजाद समाज पार्टी के गठबंधन ने पारुल नागपाल को प्रत्याशी बनाया है।

अंबाला सिटी विधानसभा चुनाव के नतीजेवोट
पार्टीउम्मीदवार
बीजेपीअसीम गोयल73344
कांग्रेसचौधरी निर्मल सिंह84475

2019 विधानसभा चुनाव के नतीजे

2019 में हुए विधानसभा चुनाव मे बीजेपी के असीम गोयल ने यहां जीत हासिल की थी। असीम गोयल को इस चुनाव में 64,896 वोट हासिल हुए थे। दूसरे स्‍थान पर निर्दलीय प्रत्‍याशी निर्मल सिंह मोहरा रहे थे। निर्मल सिंह को 55,944 वोट मिले थे। कांग्रेस के जसबीर सिंह तीसरे नंबर पर रहे थे। वो सिर्फ 20,091 वोट ही हासिल कर पाए थे।

हरियाणा विधानसभा चुनाव
उम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1असीम गोयलबीजेपी64,896 
2निर्मल सिंहनिर्दलीय55,944

2014 विधानसभा चुनाव के नतीजे

2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के असीम गोयल ने यहां से जीत हासिल की थी। असीम गोयल ने एचजेसीपीवी प्रत्याशी को 23,252 वोटों यानी इस सीट पर हुए कुल मतदान के 14.4% वोटों के अंतर से हराया था। 2014 में इस सीट पर BJP का वोट शेयर 37.29% था।