Ambala Cantt Vidhan Sabha Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। राज्य की 90 सीटों की किस्मत का फैसला जनता कर चुकी है। हरियाणा की अहम सीटों में से एक अंबाला कैंट विधानसभा की सीट भी रही है, जहां बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर देखने के लिए मिली। इस सीट से बीजेपी के अनिल विज चुनावी मैदान में थे और उन्हें टक्कर देने के लिए चुनावी मैदान में निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा थीं। ऐसे में अब इस सीट की भी किस्मत का फैसला हो गया है। 16 चरणों में वोटों की गिनती हुई और इस पर बीजेपी के अनिल विज ने बाजी मार ली है।

आपको बता दें कि अंबाला कैंट की सीट हरियाणा की अहम सीटों में से एक थी, जहां से बीजेपी के दिग्गज नेता अनिल विज जीतते रहे हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपनी लाज बचा ली है। 2024 विधानसभा चुनाव में अनिल ने इस सीट से 59858 वोट हासिल किए हैं वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को 52581 वोट मिले हैं। दोनों के बीच महज 7277 वोटों का फासला रहा है। दोनों के बीच काफी उठापटक देखने के लिए मिली थी।

कौन आगे चल रहा है प्रत्याशी

इस बार फिर से बीजेपी ने अपने पूर्व मंत्री और दिग्गज नेता अनिल विज को अंबाला कैंट की सीट से प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी के सामने कांग्रेस ने परिमल सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। आप ने यहां से राज कौर गिल और जेजेपी ने इस सीट से अवतार करधान को टिकट दिया है।

अंबाला कैंट विधानसभा चुनाव के नतीजे वोट
पार्टीउम्मीदवार
बीजेपीअनिल विज
कांग्रेसपरिमल सिंह

2019 विधानसभा चुनाव के नतीजे

2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट से BJP के अनिल विज चुनावी मैदान में थे और उन्होंने 20,165 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्होंने IND के चित्रा सर्वारा का हराया था, जिन्हें 44,406 वोट (36.48 %) मिले थे। तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी रहे थे।

हरियाणा विधानसभा चुनाव
उम्मीदवार का नाम पार्टी वोट
1अनिल विजबीजेपी64,571 
2चित्रा सरवाराIND44,406

2014 विधानसभा चुनाव के नतीजे

साल 2014 के विधानसभा चुनाव में अनिल विज की बात करें तो उस चुनाव में भी बीजेपी ने ही जीत हासिल की थी। 2014 के विधानसभा चुनाव में अनिल विज को 52.49 % वोट शेयर के साथ 66,605 वोट मिले थे। INC उम्मीदवार चौधरी निर्मल सिंह रहे थे, उन्हें 51,143 वोट (40.31 %) मिले। अनिल विज और चौधरी निर्मल सिंह को 15,462 वोटों के अंतर से हराया था।