अमरनाथ यात्रा शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है। यात्रा से पहले केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम की तैयारियां की जा रही हैं। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस बार अमरनाथ यात्रा के समय अवधि में कटौती की गई है।
इस बार अमरनाथ यात्रा सिर्फ 38 दिनों तक चलेगी। यह पहली बार है, जब अमरनाथ यात्रा की समय अवधि इतनी छोटी की गई है। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इस साल अमरनाथ यात्रा में आना वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 581 कंपनियां तैनात की जाएंगी।
ANI के अनुसार, इस बार पहली बार अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के काफिले की मूवमेंट की सुरक्षा के लिए जैमर लगाए जाएंगे। इन काफिलों को सुरक्षाबल एस्कॉर्ट करेंगे। इतना ही नहीं, अमरनाथ यात्रियों के काफिले जब गुजरेंगे, उस समय यात्रा रूट की तरफ जाने वाले सभी रोड और नेशनल हाईवे सुरक्षा की दृष्टि से कुछ देर के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
ROPs और QATs तैनात रहेंगी
सुरक्षा की दृष्टि से रोड ओपनिंग पार्टी (ROPs), क्विक एक्शन टीम (QATs), बम निरोधक दस्ते और K9 यूनिट्स और ड्रोन्स को भी तैनात किया जाएगा। सुरक्षा के ये उपाय अमरनाथ यात्रा के दोनों मार्गों – पहलगाम और बालटाल रूट्स पर लागू किए जाएंगे।
कल कटरा जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, चिनाब पुल का करेंगे उद्घाटन
शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी कटरा से जम्मू-कश्मीर के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहा हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से एक दिन पहले जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रियासी पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चिनाब पुल और अंजी पुल का उद्घाटन करेंगे। यह भारत का पहला केबल-स्टेड पुल है, जो देश की इंजीनियरिंग उत्कृष्टता का प्रतीक है। इसके बाद वह 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह रेल लिंक कश्मीर घाटी को सीधा ट्रेन संपर्क प्रदान करेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर में जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। (इनपुट – ANI / PTI)
अमरनाथ गुफा तक सड़क बना रहा BRO, जानिये महबूबा मुफ्ती ने क्यों बताया इसे हिंदुओं के खिलाफ