आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान से ईडी ने करीब 13 घंटे तक पूछताछ की थी। करीब 13 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उन्हें देर रात घर जाने की इजाजत मिली। ईडी के अधिकारियों ने उन्हें कुछ दिन बाद कुछ दस्तावेजों के साथ वापस आने को कहा है। हालांकि, ऐसी अटकलें थी कि उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है। इसके बाद संजय सिंह, अमानतुल्लाह खान के घर पहुंच चुके हैं, उनकी पत्नी से मुलाकात भी की है।
जानकारी के लिए बता दें कि वक्फ बोर्ड में 32 लोगों की अवैध तरीके से नियुक्ति का मामला अब पुराना हो चुका है। पहले भी आप नेता पर इसी मामले को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं, इसके अलावा कई दूसरे मामलों में भी शिकायत दर्ज की जा चुकी है। अब इस मामले में तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अमानतुल्लाह खान ईडी के सामने पेश हुए और उनसे लंबी पूछताछ चली।
संजय सिंह ने अमानतुल्ला की गिरफ्तारी पर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ऑपरेशन लोटस पूरी तरह जुट गई है, मंत्रियों विधायकों पर फर्जी मामले बनाकर उनको गिरफ़्तार किया जा रहा है। अमानतुल्लाह खान के विरुद्ध बेबुनियाद मामला बनाकर ED द्वारा ने उनको गिरफ़्तार करने की तैयारी की जा रही है। तानाशाही का अंत जल्द होगा। मैं उनके परिवार से मिलने जा रहा हूं।
अभी के लिए बीजेपी ने इस मुद्दे को भी तुरंत लपक लिया है और आम आदमी पार्टी पर हमला बोल दिया है। वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि अमानतुल्लाह खान ने केवल आर्थिक भ्रष्टाचार ही नहीं किया बल्कि धार्मिक वक्फ की सम्पति एवं फंड में गोलमाल कर साधारण मुस्लिम जनों को भी धोखा दिया है। अमानतुल्लाह खान ने वक्फ बोर्ड में नौकरी देने के लिए पैसे लेने से लेकर साधारण मुस्लिम जनों की अमानत वक्फ बोर्ड की किरायेदारी या कबजेदारी बदलने के नाम पर भी करोड़ों का गबन किया है जिसके लिए देश का कानून और मुस्लिम समाज दोनों कभी उन्हें माफ नहीं करेंगे।