मुंबई में आयकर विभाग की एक बड़ी अधिकारी के दफ्तर में तोड़फोड़ और कई फाइलें गायब होने का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि यह अधिकारी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर- आईसीआईसीआई केस, अंबानी परिवार से जुड़े ब्लैक मनी एक्ट संबंधी मामले समेत कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच कर रही हैं।

इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार यह मामला गणेश चतुर्थी की छुट्टी के बाद 2 सितंबर का है। चीफ कमिश्नर अलका त्यागी उस यूनिट की सुपरवाइजरी हेड हैं जो मुंबई के बड़े कमर्शिय हब फोर्ट, बल्लार्ड एस्टेट, कोलाबा एंड नरीमन प्वाइंट स्थित सभी कंपनियों और बैंकों के टैक्स की असेसमेंट करती है।

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जानकारी उस समय हुई जब आयकर विभाग के सिक्योरिटी स्टाफ ने सुबह अलमारी का ताला टूटा पाया। अधिकारी ने बताया कि ताला टूटने के अलावा कई फाइलें व कागजात बिखरे पड़े थे। इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।

हालांकि, सूत्रों का कहना है कि चीफ कमिश्नर अलका त्यागी ने प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर सतीश कुमार गुप्ता को एक लिखित शिकायत भेजी है। सतीश कुमार गुप्ता का चैंबर भी इसी बिल्डिंग में स्थित है। बिल्डिंग की सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं। इस इमारत में करीब 100 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

अधिकारियों का कहना है कि चीफ कमिश्नर के ऑफिस की फोटोग्राफ ली गई हैं। ऑफिस से क्या चोरी हुआ है इस बात का पता लगाया जा रहा है। इस बीच मुंबई में सभी चीफ कमिश्नरों के ऑफिस तक पहुंचने और उसके बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इंडियन एक्सप्रेस की तरफ से इस मामले में त्यागी और गुप्ता से बातचीत करने की कोशिश की गई लेकिन दोनों ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का मुख्यालय मुंबई स्थित आयकर भवन में है। सात मंजिला इस इमारत में करीब 2000 कर्मचारी काम करते हैं। इस इमारत के तीन प्रवेश द्वार हैं लेकिन अधिकारियों और आम जनता के लिए सिर्फ दो गेट ही खुले रहते हैं। हर फ्लोर पर करीब 80 कमरे हैं।