जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी ने रविवार (12 फरवरी) को कहा कि अल्लाह, ईश्वर, खुदा और गॉड सब एक ही हैं। यह बातें मौलाना सैयद अरशद मदनी ने जमीयत के महाधिवेशन में कहीं। यह महाधिवेशन अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को रामलीला मैदान में शुरू हुआ। महाधिवेशन का पूर्ण सत्र रविवार को आयोजित किया गया।

अल्लाह, ईश्वर, खुदा और गॉड सब एक- मौलाना सैयद अरशद मदनी

मौलाना सैयद अरशद मदनी ने अधिवेशन में कहा, “मैंने धर्म गुरु से पूछा जब कोई नहीं था, न श्री राम, न ब्रह्म, तब मनु किसे पूजते थे? कुछ लोग बताते हैं कि वे ओम को पूजते थे तब मैंने कहा कि इन्हें ही तो हम अल्लाह,आप ईश्वर,फारसी बोलने वाले खुदा और अंग्रेजी बोलने वाले गॉड कहते हैं।”

अधिवेशन के मंच पर बवाल

अधिवेशन के मंच पर मौलाना अरशद मदनी ने मोहन भागवत की आलोचना करते हुए कहा कि अल्लाह और ओम एक हैं। जिस पर जैन गुरु लोकेश मुनि ने आपत्ति जताई, जिसके बाद जैन और कई दूसरे धर्मगुरुओं ने मंच छोड़ दिया। जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी के संबोधन के बाद मंच पर उपस्थित आचार्य लोकेश मुनि ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा, “हम उनके वक्तव्य से सहमत नहीं है। हम केवल आपस में मिलजुल कर रहने से सहमत हैं।”

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के 34वें अधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान गलत था। अल्लाह और ओम एक हैं। मदनी ने कहा कि हम सबसे पहले इसी देश में पैदा हुए इसलिए सारे मुसलमान भी हिंदू हैं।

यह देश जितना नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत का है, उतना ही महमूद का भी

इससे पहले शनिवार को अधिवेशन में महमूद मदनी ने कहा था, “भारत हमारा देश है। यह देश जितना नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत का है, उतना ही यह देश महमूद का भी है। न महमूद उनसे एक इंच आगे हैं और न वे महमूद से एक इंच आगे हैं।” जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख का यह बयान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।