Lok Sabha Elections Results: लोकसभा चुनाव परिणाम की काउंटिंग से पहले कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के अपने सभी सहयोगियों से एक जरूरी अपील की है। कांग्रेस की ओर से गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं को कल रात या परसों सुबह तक दिल्ली में रुकने के लिए बुलाया गया है।
कांग्रेस सूत्र ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी इस पर सकारात्मक रुख अपनाया है। चुनाव नतीजों के बाद बैठक होगी। अगर सीटों की संख्या उम्मीद और आकलन के मुताबिक नहीं आती है तो प्रदर्शन/प्रेस कॉन्फ्रेंस/राष्ट्रपति से मुलाकात समेत अन्य विकल्पों पर चर्चा होगी, जहां चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए जा सकते हैं।
शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि विपक्षी इंडिया गुट 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में बहुमत मिलने के 24 घंटे के भीतर अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर देगा। संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमारे पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई उम्मीदवार हैं लेकिन भाजपा का क्या? परिणाम घोषित होने के 24 घंटे के भीतर भारतीय गठबंधन अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेगा।”
वहीं इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने कहा, ‘हम पर झूठे आरोप लगाए गए। हमें लापता जेंटलमेन कहा गया, लेकिन इसी दौरान देश में वोटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। यह हमारे लोकतंत्र की ताकत है।’ लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से एक दिन पहले सोमवार को CEC ने यह बात प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।
राजीव कुमार ने कहा, ‘हमने फेक न्यूज रोकी, लेकिन खुद पर होने वाले हमले नहीं रोक पाए।’ कांग्रेस नेता जयराम रमेश के आरोपों का जवाब देते हुए कहा- शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं है। कांग्रेस नेता ने शनिवार को कहा था- शाह ने 150 कलेक्टरों को धमकाया है। पहली बार चुनाव के बाद होने वाली हिंसा रोकने के लिए संवेदनशील जगहों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रखने का फैसला किया गया है। आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसी जगहों पर यह फोर्सेस पोस्ट पोल वॉयलेंस रोकेंगी।
चुनाव आयुक्त ने कहा, ‘हमें लगा था कि हम पर सबसे हमले देश के बाहर से होंगे, लेकिन देश के अंदर से ही हम पर आरोप लगाए गए। इस समय 17C की देश में सबसे ज्यादा चर्चा में है। यूपीएससी की तैयारी कर रहे बच्चों को इस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए कि ये क्या है।’