भारतीय सेना द्वारा एलओसी पार कर पाकिस्तानी सीमा में घुसकर देर रात किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर सभी दलों के राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और भारतीय सेना की बहादुरी की सभी राजनीतिक दलों ने एक सुर में सराहना की है।केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, ‘उड़ी हमले से भारत में रोष था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आतंकी हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। हाल के दिनों में घुसपैठ की कोशिशें भी बढ़ीं। पाकिस्तान से हर मुद्दे पर बात की कोशिश की, लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आया। पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करता है। लेकिन उम्मीद है कि पाकिस्तान अब बाज आ जाएगा। पाकिस्तान को अपने क्षेत्र में शांति बनाए रखने पर काम करना चाहिए। सेना और पीएम मोदी के हाथों में देश महफूज है।’
भारतीय सेना द्वारा पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा, ‘सेना के इस कदम का हम स्वागत करते हैं। हम आशा करते हैं कि पाकिस्तान को इससे सबक मिलेगा और वह अपनी नापाक हरकतों से बाज आ जाएगा।’ जम्मू और कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश की तरह व्यवहार कर रहा है, उसे माकूल जवाब देना जरूरी था। यह स्ट्राइक भारतीय सेना का हौसला बढ़ाएगी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि अब खेल शुरू हो गया है, भारतीय सेना को इस काम के लिए बधाई और बहुत बहुत धन्यवाद। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस समय पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है। केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, ‘भारत माता की जय। पूरा देश भारतीय सेना के साथ है।’ उधर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने इसे सभी आतंकवादियों के लिए सबक बताया है। उन्होंने कहा कि हमें आत्मरक्षा करने का हक है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के लॉन्च पैड्स पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना को बधाई देता हूं। सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकवादियों को भारी नुकसान हुआ है। लेकिन भारतीय सेना का कोई जवान इस सर्जिकल स्ट्राइक में घायल नहीं हुआ है। यह दिखाता है कि हम राष्ट्र की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ ही मैं भारतीय सेना के उन जांबाज सिपाहियों को सलाम करता हूं, जिन्होंने उन्हें माकूल जवाब दिया जो मासूम भारतीयों पर हमला करते हैं और आतंकवाद फैलाते हैं।’
भारत माता की जय। पूरा देश भारतीय सेना के साथ है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 29, 2016
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक तब किया गया, जब पाकिस्तान ने हमारे सामने कोई रास्ता नहीं छोड़ा है। पाकिस्तान लगातार अपनी जमीन पर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। भारतीय सेना का यह कदम एक उदाहरण है कि हम कैसे सीमापार के आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Surgical strikes were conducted when Pakistan didnt mend ways after repeated diplomatic efforts 2 check terrorism originating frm their soil
— Ravi Shankar Prasad (Modi ka Parivar) (@rsprasad) September 29, 2016
कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा, ‘अगर हमारी सेना ने निर्णय लिया है, तो पूरा राष्ट्र उनका समर्थन करेगा।’
If our army has taken a decision, the whole nation will support them: UP Congress President Raj Babbar pic.twitter.com/LKya5oZmKw
— ANI (@ANI) September 29, 2016
डीजीएमओ रणबीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि भारत ने पहली बार सीमा पार जाकर पीओके में देर रात सर्जिकल स्ट्राइक की है। सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकियों को भारी नुकसान हुआ है। इस कार्रवाई को स्पेशल कंमाडोज द्वारा अंजाम दिया गया। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सर्जिकल स्ट्राइक की निंदा की है और कहा है कि पाकिस्तान की शांति की चाह को उसकी कमजोरी ना समझा जाए।
Looks like someone justified his chest size today.
This is India. You don't mess with us. Ever. #surgicalstrike.— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) September 29, 2016
.@narendramodi ji has shown that we're a strong nation &don't tolerate terrorism.
Entire nation is proud of #IndianArmy &PM#ModiPunishesPak— Devendra Fadnavis (Modi Ka Parivar) (@Dev_Fadnavis) September 29, 2016
Read Also: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सेना हाइ अलर्ट पर, BSF ने पंजाब में खाली कराए पाक बॉर्डर से सटे गांव